मोहम्मद कैफ के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा
Dambulla: India's skipper Virat Kohli with MS Dhoni and other team mates during the first ODI match against Sri Lanka at Rangiri Dambulla International Cricket Stadium in Dambulla, Sri Lanka, on Sunday. PTI Photo by Manvender Vashist (PTI8_20_2017_000178A) *** Local Caption ***

“20 दिसंबर 2012 को भारतीय अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए किए गए डेब्यू और 1 दिसंबर 2007 को दिल्ली & डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकेडमी के लिए किए गए डेब्यू से लेकर अभी तक मैंने इस खेल को बहुत मजे से खेला है।” इन पंक्तियों के साथ नोएडा, उत्तरप्रदेश में जन्में परविंदर अवाना ने अपने क्रिकेट सफर को अलविदा कह दिया है। बीसीसीआई को मेल कर 16 जुलाई को परविंदर ने यह जानकारी दी।

इंग्लैंड के विरुद्ध 2012 में किया था अन्तराष्ट्रीय डेब्यू

मोहम्मद कैफ के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा
Pic credit : IPL website

टी-20 मुकाबले में ही केवल इस खिलाड़ी को भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ 2012 दिसंबर में इन्होंने 2 टी-20 मुकाबले खेले। भारत के लिए टी-20 में डेब्यू करने वाले यह 44वें खिलाड़ी थे। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

अपने लेटर में इनके क्रिकेट सफर में इनका साथ देने के लिए अपने सभी क्रिकेट साथियों के साथ-साथ परिवार वालों को धन्यवाद कहा।

मोहम्मद कैफ के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा
Pic credit: twitter

इन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की पूरी सफलता पापा, मम्मी,भाई और पत्नी को समर्पित कर दिया।

आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते थे परविंदर

मोहम्मद कैफ के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा
Pic credit : IPL

परविंदर का आईपीएल सफर भी अच्छा रहा।इन्होंने किंग्स 11 पंजाब के लिए कुल 39 विकेट अपने नाम किए। 2013 में 14 मुकाबलों में 15 विकेट और 2015 में 7 मैचों में 7 विकेट । इनका सबसे अच्छा सफर पंजाब के लिए 2012 में रहा जब 12 मुकाबलों में इन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए ।