3. मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया टीम के उभरते हुए क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. इस खिलाड़ी ने एशेज के दौरान खुद को साबित करके दिखाया था. जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. वो सफलता के राह में आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
25 वर्षीय क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने 14 टेस्ट मैचों में 63.43 के औसत के साथ 1459 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतकीय पारी खेली है. अब तक खेले गए 7 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली. इस फॉर्मेट में 50 के औसत से मार्नस ने 305 रन बनाए हैं.
मार्नस लाबुशेन ने भले ही टी20 फ़ॉर्मेट में बहुत ज्यादा नहीं खेला है. लेकिन उनमें वो प्रतिभा नजर आती है. भविष्य में मार्नस भी तीनो ही फ़ॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बेहतर करते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके कारण उन्हें भविष्य का सुपरस्टार कहा जा सकता है.