बीसीसीआई के सामने खड़ी हुई एक और मुसीबत, आईपीएल के एसोसिएट स्पांसर ने दिया धोखा

आईपीएल के टाइटल स्पांसर मिलने के बाद भी बीसीसीआई के लिए अभी भी दिक्कत बनी हुई थी. क्योंकि आईपीएल के पास अभी भी एसोसिएट सेंट्रल स्पांसर नहीं है. जिसका कारण है कि सोमवार को आईपीएल से 26 दिन पहले ही ‘फ्यूचर ग्रुप’ ने आईपीएल से एसोसिएट सेंट्रल स्पांसर का साथी बनने से मना कर दिया. जो एक बहुत बड़ा झटका कहा जा रहा है.

आईपीएल-2020 को कैसे मिला टाइटल स्पांसर

बीसीसीआई के सामने खड़ी हुई एक और मुसीबत, आईपीएल के एसोसिएट स्पांसर ने दिया धोखा

भारत और चीन के बीच हुए विवाद के बाद भारत ने चीन से बनी चीजों का बहिष्कार किया था. जिसके बाद आईपीएल में चीन की कंपनी विवो ने आईपीएल से अपनी टाइटल स्पांसर बनने से मना कर दिया. जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग को करने के लिए चिंता सताने लगी थी.

लेकिन काफी लंबे समय तक खीचा-तानी के बाद ड्रीम-11 ने आईपीएल-2020 का टाइटल स्पांसर बनने का फैसला करा. इस बार आईपीएल-2020 में विवो नहीं बल्कि ड्रीम-11 का शोर नज़र आएगा. आपको ये जानना भी जरुरी है कि आईपीएल में विवो अभी तक 440 करोड़ रुपए देती आ रही थी. लेकिन इस बार ड्रीम-11 222 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हुई है.

फ्यूचर ग्रुप ने आईपीएल के असोसिएट सेंट्रल स्पोंसर के लिए क्यों किया मना

बीसीसीआई के सामने खड़ी हुई एक और मुसीबत, आईपीएल के एसोसिएट स्पांसर ने दिया धोखा

आईपीएल-2020 के 26 दिन पहले एसोसिएट सेंट्रल स्पांसरशिप के साथी के रूप में फ्यूचर ग्रुप ने मना करा दिया है. लेकिन मना करने की वजह अभी तक सामने नहीं हैं. बीसीसीआई का मानना हैं की जिसके लिए फ्यूचर ग्रुप को पेनल्टी भरना होगा.

पिछले पांच सालो से आईपीएल को स्पांसर कर ही कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके चलते स्पांसरशिप के आधे रुपए बीसीसीआई को देने होगे तो वही आधे रुपए आईपीएल की फ्रेंचाइजी को जाएंगे. जो राशि 13.87 करोड़ की होगी इससे पहले विवो 27 करोड़ रुपए दिया करती थी.

सभी टीमें पहुची यूएई

बीसीसीआई के सामने खड़ी हुई एक और मुसीबत, आईपीएल के एसोसिएट स्पांसर ने दिया धोखा

इंडिया में होने वाला आईपीएल-2020 कोविड-19 की वजह से इंडिया की सरजमीं पर ना होकर अब यूएई में होगा. जिसके लिए आईपीएल की सारी टीमें यूएई पहुच चुकी हैं. इस बार आईपीएल 19 सितम्बर से लेकर 10 नवम्बर तक चलेगा. भारतीय सरजमीं से लेकर यूएई की  सरजमीं आईपीएल-2020 को बहुत गर्म हैं. सबको आईपीएल के शुरू होने का इंतज़ार हैं.