आईपीएल 2020 का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. इस मैच में जहाँ एक तरफ विराट कोहली होंगे तो वहीं दूसरी तरफ युवा श्रेयस अय्यर.
इस मैच से पहले अभी तक आईपीएल 2020 में 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें गेंद और बल्ले से कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. इसी तरह बैंगलोर और दिल्ली के मैच में में भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम आपको इस आगामी मैच के 9 संभावित आकड़ों के बारे में बताएँगे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों द्वारा बनने वाले 4 संभावित आकड़े
1, यदि अमित मिश्रा इस मैच इस मैच में 5 विकेट ले लेते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में 2, 5 विकेट्स हॉल लेने वाले 2 भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे. अमित मिश्रा से पहले राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट ही अभी तक 2, 5 विकेट्स हॉल लेने वाले एकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
2, शिखर धवन यदि इस मैच में 1 छक्का जड़ देते हैं तो वो आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
3, यदि दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस इस मैच में 7 चौके लगा लेते हैं तो वो आईपीएल में अपने 50 चौके पूरे कर लेंगे.
4, ऋषभ पंत इस मैच में यदि 3 छक्के जड़ देते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में 100 छक्के पूरे करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज होंगे.
आरसीबी के खिलाड़ियों द्वारा बनने वाले 3 संभावित आकड़े
1, विराट कोहली अगर इस मैच में 8 छक्के लगाते हैं, तो वह भी आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन सकते हैं.
2, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल यदि इस मैच में 50 रन बना लेते हैं, तो वो आईपीएल 2020 में लगातार 3 अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे.
3, युजवेंद्र चहल यदि इस मैच में 3 विकेट लेते हैं तो वह आईपीएल 2020 के 19 मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे.
बतौर टीम बनने वाले आकड़े
1, दिल्ली और आरसीबी के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 8 मैच दिल्ली की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 14 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हुए हैं. जबकि 1 मैच बारिश में धुल गया. इस मैच में दिल्ली के पास आरसीबी के खिलाफ अपनी 9वीं जीत का मौका होगा. वहीं आरसीबी के पास अपनी 15वीं जीत का मौका होगा.