india vs pak

india vs pak :टी-20 वर्ल्डकप 2021(T20 worldcup) में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान(india vs pak) के बीच होने वाले मुकाबलें में रोमांच हमेशा अपने चरम-सीमा पर होता है. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने माइंड गेम शुरू कर दिया है, तो वहीं दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैदान पर होने वाली टकराहट से जुड़ा खास एड ‘मौका-मौका’ (Mauka Mauka Ad) का नया वर्जन सामने आ गया है.

पाकिस्तान आज तक भारत को किसी भी विश्व कप में नहीं हरा पाया है. जब भी भारत से उसे हार मिलती है तो वहां टीवी फोड़ने के वीडियो खूब सामने आते हैं. ‘मौका-मौका’ विज्ञापन के नए वर्जन में भी इसी बात को दिखाया गया है.

स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया india vs pak का नया ऐड

इस नए विज्ञापन में भी उसी पुराने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को देखा जा सकता है, जो हर बार मौका-मौका ऐड में नजर आता है. इस बार ये जनाब दुबई के एक मॉल में रॉकेट और आतिशबाजी का दूसरा सामान लेकर टीवी खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं और कहते हैं कि बड़ा टीवी दिखाइए क्योंकि इस बार बाबर और रिजवान दुबई से ऐसे छक्के मारेंगे कि दिल्ली में लोगों के घरों के शीशे टूट जाएंगे.

पाकिस्तानी फैन की ये बात सुनकर टीवी शोरूम वाला उसे एक की बजाए दो टीवी दे देता है और कहता है कि टी20 विश्व कप में आप 5 बार हम से हारे हैं. तो 2 टीवी ले जाइए. ‘बाय वन-ब्रेक वन फ्री’. यानि मैच के बाद उसे एक टीवी तोड़ने के काम आएगा. स्टार स्पोर्ट्स ने इस ऐड को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जो फैंस को काफी भा रहा है.

टी-20 वर्ल्डकप(T20 worldup) में भारत से एक भी बार नहीं जीत पाया है पाकिस्तान

india vs pak
T20 Worldcup 2021 में होने वाले india vs pak मुकाबलें से पहले एक नए ऐड का विडियो शेयर किया गया है. मौका-मौका’ (Mauka Mauka Ad) का नया वर्जन सामने आ गया है.

india vs pak: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी है. 2007 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. इसके अलावा 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया जीतने में सफल रही थी. अंतिम बार 2016 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे.जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.