Navjot Singh Sidhu-Roadrage case- 1988

Navjot Singh Sidhu: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और जाने-माने पॉलिटीशियन नवजोत सिंह सिद्धू के लिए पिछला कुछ समय बिलकुल अच्छा नहीं गुज़रा है. सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुए 34 साल पहले पटियाला में हुए रोडरेज मामले में 1 साल की सज़ा सुनाई है. वहीं सिद्धू ने सज़ा को मंज़ूर भी कर लिया है. 1988 में हुई गलती की सज़ा सिद्धू अब भुगतेंगे.

आखिर क्या है Navjot Singh Sidhu रोडरेज मामला?

Navjot Singh Sidhu: India's cricketer-turned-politician jailed for road rage death

आपको बता दें कि 1988 में पार्किंग को लेकर एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग गुरनाम सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच काफी गरमा-गर्मी हो गई थी. इसी कड़ी में दोनों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई और इस दौरान सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया. जिसके चंद घंटों बाद ही बुज़ुर्ग की मौत हो गई.

इस मामले के तहत पुलिस ने नवजोत (Navjot Singh Sidhu) और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह सिंद्धु पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. इतना ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू पर 1 हजार रूपये का फाइन भी लगाया था. लेकिन कोर्ट ने सबसे बड़ा एक्शन सिद्धू के खिलाफ इस केस में अब लिया है. नवजोत को अपनी इस गलती के लिए अब 365 दिन जेल में बिताने पड़ेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू का भारत के लिए प्रदर्शन

Navjot Singh Sidhu

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ नवजोत सिंह (Navjot Singh Sidhu) सिद्धू ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 51 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3202 रन बनाए. इस दौरान नवजोत के बल्ले से 9 शतक और 15 अर्धशतक भी देखने को मिले.

वहीं वनडे क्रिकेट में इन्होंने टीम इंडिया के लिए 136 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 4413 रन बनाए हैं. वहीं सिद्धू के नाम वनडे में 6 शतक और 33 अर्धशतक भी हैं. सिद्धू ने 1999 में क्रिकेट से संयास ले लिया था. जिसके 4 साल बाद उन्होंने बीजेपी को ज्वॉइन कर लिया जिसके चलते वह एमपी बन गए. इसके अलावा नवजोत कमेंट्री करते हुए भारत और आईपीएल के मैचों में नज़र आए हैं.