मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ ओपनर की अचानक हुई RCB में एंट्री, IPL 2024 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर
मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ ओपनर की अचानक हुई RCB में एंट्री, IPL 2024 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर

IPL 2024: आईपीएल में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पिछला सीजन कोई खास नहीं रहा था. ऐसे में रोहित शर्मा IPL 2024 में कुछ अलग करना चाहेंगे. जबकि RCB आईपीएल में  पिछले 16 सालों से अपने पहले टाइटल की तलाश कर रही है. मगर 17वें सीजन में आरसीबी इस बार IPL का खिताब जीत सकती है, क्योंकि 5 बार आईपीएल जीतने वाली टीम MI का सलामी बल्लेबाज आरसीबी में शामिल होने जा रहा है.

 IPL 2024 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर

IPL 2024: Rohit Sharma पर आया हैरान कर देने वाला अपडेट, Mumbai Indians ने जोफ्रा आर्चर समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया बाहर
IPL 2024: Rohit Sharma

विश्व कप 2023 के बाद पूरी दुनिया की निगाहें दुनिया सबसे बड़ी टी20 लीग IPL 2024 पर टीकी हुई थी. रिटेंशन का समय खत्म हो चुका है. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप दी है.

मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा  समेत 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि 11 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं स्पोर्टस तक के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने धाकड़ बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को RCB से ट्रेड कर लिया है.

Cameron Green ने डेब्यू सीजन किया शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ ओपनर की अचानक हुई RCB में एंट्री, IPL 2024 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर

अगर यह बात सच साबित होता है कि MI कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को RCB से ट्रेड कर लिया है तोआरसीबी को फायदा मिल सकता है. क्योंकि उन्होंने डेब्यू सीजन में ही 16 मैचोंआईपीएल 2023 में पहली बार बल्ले से कमाल किया.

ग्रीन ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 50 की औसत से 456 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कैमरून ग्रीन ने 6 विकेट अपने नाम किए. बता दें कु मुंबई इंडियंस ने साढ़े 17 करोड़ में भारी कीमत चुकाकर खरीदा था. उन्होंने पैसा वसूल प्रदर्शन किया था. अगर RCB आगामी सीजन में इस मैच विनर खिलाड़ी ट्रेड कर लेती है तो उनके टाइटल जीतने के साच अधिक बन सकते हैं.

यह भी पढ़ेIPL 2024: KKR में आते ही गौतम गंभीर ने लिया बड़ा एक्शन, शाकिब और उमेश समेत 12 खिलाड़ियों को निकाला बाहर

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...