Good News For Mumbai Indians as Suryakumar Yadav Returns from injury- IPL 2022
Good News For Mumbai Indians as Suryakumar Yadav Returns from injury- IPL 2022

Mumbai Indians: IPL की सबसे अधिक 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए दूसरे मुकाबले से पहले खुशखबरी आ गई है जिसका इंतजार फैंस को भी बेसब्री से था. इस सीजन में अभी तक फ्रेंचाइजी ने एक ही मुकाबला खेला है जिसमें करीबी जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, सूर्यकुमार के आने से टीम का मध्यक्रम और भी ज्यादा मजबूत होने वाला है. क्या है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हिटिंग बल्लेबाज सूर्या को लेकर आ रही बड़ी अपडेट जानिए इस खबर के जरिए…

दूसरे मैच से पहले रोहित शर्मा के लिए आई अच्छी खबर

 suryakumar yadav returns from injury

दरअसल टीम के लिए खुशखबरी यह है कि उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी चोट से उबरने के बाद अब अनिवार्य क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके हैं. इसी के साथ ही अब वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बायो-बबल में भी शामिल हो गए हैं. सूर्या ने बुद्धवार को मुंबई इंडियंस के कुछ और खिलाड़ियों के साथ अपनी ताकत को आजमाने के लिए कंडीशनिंग सत्र में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही अब वो शनिवार यानी 2 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.

पिछले महीने 20 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में फिल्डिंग के दौरान सूर्या को इंजरी का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए भेजा गया था. लेकिन, अब अपनी इंजरी से वो उबर चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को जारी किए गए एक बयान में कहा, “सूर्यकुमार यादव अपने अनिवार्य क्वारंटीन से बाहर निकल गए और अपने साथी कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह के साथ जिम सत्र के लिए टीम में शामिल हो गए.”

सूर्या की गैरमौजूदगी में मुंबई के मध्यक्रम को करना पड़ा था संघर्ष

Suryakumar Yadav

बता दें कि पॉल चैपमैन की देखरेख में फ्रेंचाइजी ने बुद्धवार को एक स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग सेशन किया था. इसकी जानकारी भी बयान के जरिए दी गई है. जिसमें यह बताया गया कि सत्र में वजन और फिटनेस प्रशिक्षण शामिल था. इसके साथ ही इसमें कोर फिटनेस पर काम करने पर भी खास फोकस किया गया था. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम को काफी संघर्ष करना पड़ा था.

इसके चलते सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (41) और ईशान किशन (81) की ओर से दी गई अच्छी शुरूआत का भी फायदा मिडिल ऑर्डर नहीं उठा सका था. दिल्ली के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीमो को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीत के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/5 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे चेज़ करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरूआत के बाद भी लक्ष्य को 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था.