MI vs CSK: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए हार्दिक करेंगे 35 साल के खिलाड़ी का बलिदान, CSK के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव
MI vs CSK: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए हार्दिक करेंगे 35 साल के खिलाड़ी का बलिदान, CSK के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

MI vs CSK: हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत नहीं रही है। उसको बैक टू बैक तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब एमआई टूर्नामेंट में वापसी कर चुकी है और अपने पिछले दो मुकाबलों में अजेय रही। इसलिए मुंबई का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि MI vs CSK मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?’

MI vs CSK: ये बल्लेबाज कर सकते हैं ओपनिंग

  • मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) की ओर से ओपनिंग के लिए टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आएंगे। पिछले पांच मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 167+ के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं।
  • उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा विकेटकिपर-बल्लेबाजी ईशान किशन मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेले गए मैच में ईशान किशन ने 69 रन की महत्वपूर्ण और तूफ़ानी पारी खेली थी।
  • इतना ही नहीं, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शीर्ष पर रोहित शर्मा के साथ कई शानदार साझेदारियां की हैं। इसलिए दोनों बल्लेबाज सीएसके के खिलाफ एक और इसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये बल्लेबाज

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या को जगह मिल सकती है। अगर एमआई पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आती है तो सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा।
  • लेकिन टीम को पहले गेंदबाजी का मौका मिलता है तो उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। स्काई को कप्तान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं।
  • चौथे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने 153+ स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए और गेंद से 1 विकेट हासिल करके अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • पांचवें नंबर पर चार मैच में 115 रन बना चुके टिम डेविड बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। संभावना है कि वह फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड भी निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाएंगे।

MI vs CSK: ऐसा हो सकता है गेंदबाजी क्रम

  • अंत में बात की जाए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी को जगह मिल सकती है। 30 वर्षीय गेंदबाज आकाश मधवाल टीम के इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
  • स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद नबी और श्रेयस गोपाल के कंधों पर होगी। जबकि आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी टीम के तेज गेंदबाज होंगे। इनके अलावा हार्दिक पंड्या और गेराल्ड कोएत्जी भी गेंदबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।

MI vs CSK: चेन्नई के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग-XI

  • मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां