Ishan Kishan-Rohit Sharma
Ishan Kishan of Mumbai Indians and Rohit Sharma captain of Mumbai Indians during the final of season 13 of the Dream 11 Indian Premier League (IPL) between the Mumbai Indians and the Delhi Capitals held at the Dubai International Cricket Stadium, Dubai in the United Arab Emirates on the 10th November 2020. Photo by: Saikat Das / Sportzpics for BCCI

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 18 वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. मुंबई ने पारी की शुरुआत तो काफी ज़बरदस्त अंदाज़ में की थी. लेकिन अचानक एक विकेट गिरने के बाद, एमआई का पूरी बैटिंग यूनिट कोलेप्स कर गई. मुंबई ने महज़ 10 गेंदों में अपने 4 विकेट खो दिए.

Mumbai Indians ने 10 गेंदों में गवाई 4 विकेट

MI vs RCB-IPL 2022

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन ने एमआई की पारी का आगाज़ ज़बरदस्त अंदाज़ में किया था. दोनों के बीच में 50 रन की ओपनिंग साझेदारी भी हुई. लेकिन रोहित के आउट होते ही मुंबई की पूरी बैटिंग लाइन अप डेह गई और अब आरसीबी का इस पूरे मुकाबले पर देखते ही दबदबा बनता है.

दरअसल, यह पूरा ड्रामा शुरू हुआ मुंबई की पारी के 9वें ओवर से, जिसमें वानिंदु हसरंगा ने डेवाल्ड ब्रेविस को अपने ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया था. इसके बाद मानो जैसे विकटों की झड़ी लग गई हो. इसके फ़ौरन बाद 62 रन के स्कोर पर अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन के रूप में एमआई का तीसरा विकेट गिरा और फिर उसी ओवर(10वें ओवर) की पांचवी गेंद पर तिलक वर्मा का विकेट गिरा.

विकटों का सिलसिला बस यहीं तक सीमित नहीं रह गया था. इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर ही पांचवी विकेट के रूप में स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड भी आउट हो गए. ऐसे में मुंबई ने 10 गेंदों के अंदर-अंदर अपने 4 विकेट खो दिए.

यहां देखें पूरा ड्रामा: