IPL 2020: इन बड़ी वजहों से इस साल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है दिल्ली और मुंबई इंडियंस

आईपीएल के मौजूदा सीजन दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से लगातार शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिल रहा है। आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में उनके स्थान को देखते हुए बात करें तो दोनों टीम का प्लेऑफ में पहुचना लगभग तय नजर आ रहा है, इसी क्रम में हम उन खास वजहों की बात करेंगे, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स लगातार शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस के शानदार प्रदर्शन की वजह

IPL 2020: इन बड़ी वजहों से इस साल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है दिल्ली और मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के लगातार सफलता में टीम के तेज गेंदबाजों का अहम रोल है टीम में लसिथ मलिंगा की अनुपस्थिति में भी टीम के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे विरोधी टीम में उनके सामने नतमस्तक हो जा रही हैं। वही स्पिन विभाग में भी राहुल चाहर और क्रुनाल पंड्या भी काफी अच्छा गेंदबाजी कर रहें हैं।

गेंदबाजों के अलावा टीम के पास पोलार्ड जैसा एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी है जो जब मुंबई इंडियंस संकट में पड़ती है तो गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं और टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश करते हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास एक बेहतरीन मुंबई इंडियंस के पास ऐसे बल्लेबाजों की फौज है जो टीम के लिए हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं अगर कोई क्रिकेटर बदकिस्मती से आउट भी हो जाता है तो टीम का कोई ना कोई क्रिकेटर अपने कंधे पर वह जिम्मेदारी लेता है।

सबकी नजर मुंबई इंडियंस पर

मुंबई इंडियंस

अगर मुंबई इंडियंस का कोई क्रिकेटर बदकिस्मती से चोटिल भी हो जाता है तो टीम के पास शानदार बैकअप भी उपलब्ध है, जिसमें अगर मध्यक्रम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उनके पास सौरभ तिवारी और अगर कोई टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज कोई मुकाबला खेलने के लिए अनुपलब्ध होता है तो टीम के पास क्रिस लिन जैसा बेहतरीन क्रिकेटर बेंच पर बैठा है जिसे वह प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम के बाद टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या हमेशा से एक फिनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं, वही कायरन पोलार्ड भी टीम के एक संकटमोचक खिलाड़ी हैं जो मुंबई के लिए जबरदस्त फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के सफलता का राज

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत फिलहाल दिल्ली कैपिटल अब तक खेले गए छह मुकाबलों में पांच मैच जीतकर आईपीएल की पॉइंट टेबल में 10 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है।

दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत विरोधी टीम के सामने बड़े सूझ बुझ के साथ खेलते नजर आ रहे है। मार्कस स्टॉइनिस और हेटमायर के आने के बाद टीम को काफी फायदा हुआ है, इन खिलाड़ियों की वजह से कई बार खराब शुरुआत के बावजूद मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत विरोधी टीम के सामने एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया और टीम ने उस मुकाबले में जीत भी हासिल की।

दिल्ली के लगातार शानदार प्रदर्शन में टीम के गेंदबाजों का भी बहुत बड़ा रोल रहा है, टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में कगीसो रबाडा जैसे गेंदबाज है जो टीम के लिए सुपर ओवर में भी टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। वही एनरिच नोर्त्जे के टीम में आने के बाद दिल्ली को काफी फायदा हुआ है जो की टीम के लिए डेथ ओवर में बेहतर गेंदबाजी करते हैं।