एमएस धोनी-आईपीएल

आईपीएल 2021 की शुरूआत होने वाली है, और उससे पहले एमएस धोनी पॉजिटिव एनर्जी के साथ लीग की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्हें खास जगह पर स्पॉट किया गया है. साल 2020 में 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके माही की टीम बीते सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में टॉप 4 में भी जगह बनाने से चूक गई थी.

आईपीएल से पहले मंदिर पहुंचे एमएस धोनी

एमएस धोनी

दरअसल इन दिनों धोनी अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता रहे हैं, हाल ही में पत्नी साक्षी धोनी के साथ भी उनकी कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थी. इससे पहले बेटी जीवा के साथ भी पूर्व कप्तान की वीडियो फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई थी.

लेकिन आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज रह चुके एमएस धोनी मंदिर पहुंचे हुए हैं, जहां उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई थी. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें माही पूजा-पाठ करते हुए देखे जा रहे हैं.

रांची के देवरी मंदिर में पंडित के साथ एमएस धोनी ने की पूजा

एमएस धोनी-मंदिर

हालांकि धोनी हर साल रांची के देवरी मंदिर में मातारानी के दर्शन करने के पहुंचे हैं. ऐसे में एक बार फिर इस साल हाल ही में वो इस मंदिर में पहुंचे और माता के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया. यहां पर वो करीब 20 मिनट तक रूके थे. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज पांडा और पंडित नरसिंह पांडा ने उनकी विधिवत तरीके से पूजा कराई.

मंदिर यात्रा के दौरान एमएस धोनी की दोस्ती ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस मंदिर में वो अपने  बचपन के दोस्त ​​चित्तू के साथ पवित्र स्थान मां की मंदिर में गए थे. हालांकि दर्शन के दौरान पूर्व खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए इस इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई थी.

एमएस धोनी से मिलने मंदिर पहुंचे फैंस

एमएस धोनी

मंदिर में माही की खबर आने की जानकारी मिलने के बाद तो, उनसे मिलने के लिए फैंस का तांता लग गया था. हर शख्स उनकी एक झलक देखने के लिए बेताबी से इंतजार कर रहा था. ऐसे में धोनी ने भी अपने फैंस के मिल रहे अथाह प्रेम को स्वीकारा और सभी के साथ मुलाकात करते हुए सेल्फी भी क्लिक कराई.

इस दौना ऑटोग्राफ मांग रहे कई फैंस को एमएस धोनी ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया. उनका यह प्यार देखकर  फैंस भी काफी खुश थे. किसी भी खास काम से पहले अक्सर माही इस मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.