MS Dhoni-Hardik Pandya-T20 WC 2021-BCCI
MS Dhoni-Hardik Pandya-T20 WC 2021-BCCI

भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों मेंटॉर एमएस धोनी (MS Dhoni) और रवि शास्त्री के नेतृत्व में तैयारी कर रहे हैं. इस बीच हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) लगातार अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से चर्चाओं में हैं. पूर्व कप्तान के साथ उनके प्रैक्टिस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में मशहूर ये क्रिकेटर गेम को कभी भी पलट सकता है. लेकिन, इस समय वही टीम के संतुलन को प्रभावित कर रहे हैं. इसके बाद भी प्लेइंग 11 में उन्हें मौका दिया जा रहा है. क्या है हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच चल ही योजना से जुड़ी पूरी जानकारी, डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए एक नजर….

MS Dhoni  की वजह से स्क्वॉड में बने हुए हैं पंड्या

MS Dhoni-Hardik Pandya-T20 WC 2021

दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को देखने के लिए बाद अब उन्हें टीम में जगह मिलने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. इसी बीच उनके टीम में हो रहे सेलेक्शन पर भी बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि हार्दिक को पहले टीम में जगह नहीं दी जा रही थी. लेकिन, एमएस धोनी (MS Dhoni) के कहने पर उन्हें मौका दिया गया.

सूत्र ने कहा इस बारे में बताया

‘सच्चाई तो ये है कि सेलेक्टर्स आईपीएल के बाद ही पंड्या को वापस इंडिया भेजने को तैयार थे. क्योंकि उन्होंने आईपीएल में भी गेंदबाजी नहीं की थी. लेकिन, हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर बनाए गए कैप्टन कूल ने उनकी सिफारिश की और उन्हें एक फिनिशर के तौर पर टीम में  शामिल करने की अपील की.’

भारतीय टीम का संतुलन बिगाड़ रहे हैं पंड्या

MS Dhoni-Hardik Pandya-T20 WC

इस बात में किसी भी तरह की शंका नहीं है कि इस समय हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी कमजोरी हैं. उनसे यही उम्मीद की जाती है कि वो लोअर ऑर्डर में उतरें और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को फिनिश करें. लेकिन, पिछले काफी वक्त से उनका बल्ला इस मामले में लगातार खामोश रहा है और छक्के लगाना तो दूर वो अब पिच पर ज्यादा देर टिक भी नहीं पा रहे हैं.

इसके साथ ही गेंदबाजी में भी उनका हाथ तंग हो चुका है. एक समय में ऑलराउंडर के बेहतरीन विकल्प माने जाने वाले पंड्या बॉलिंग से कोसो दूर हैं. हाल ही में लंबे वक्त बाद उन्हें बुद्धवार को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. जिसके बाद से इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वो ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. फिलहाल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर वाकई सिफारिश की थी अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: Hardik Pandya को आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस नहीं करेगी रिटेन! अय्यर भी नहीं होंगे दिल्ली का हिस्सा!