3 खिलाड़ी जिनका दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सफलता में रहा अहम योगदान
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. युवराज सिंह

3 खिलाड़ी जिनका दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सफलता में रहा अहम योगदान
during the 2011 ICC World Cup Quarter Final match between Australia and India at Sardar Patel Stadium on March 24, 2011 in Ahmedabad, India.

 

बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी कहे जाने वाले युवराज सिंह का नाम भी इस लिस्ट में नजर आता है. 2007 टी20 विश्व कप जीता और फिर उसके बाद 2011 विश्व कप दोनों में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ही रहे थे. जिन्होंने इस जीत में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी.

युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के शुरूआती दौर में वो खिलाड़ी रहे थे. जिन्हें बड़ा मैच विनर कहा जा रहा था. 2007 से लेकर 2011 तक युवराज सिंह का गोल्डन एरा रहा था. जिसके कारण बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्थापित होते हुए चले गये.

युवी ने उसके साथ ही बतौर खिलाड़ी भी धोनी को आगे बढ़ने में मदद किया था. इन दोनों की जोड़ी मैच खत्म करके की लौटती थी. जिसके कारण उनकी जोड़ी को सफलता की गारंटी कहा जाने लगा था. मध्यक्रम के महान बल्लेबाजों में इन दोनों का नाम दर्ज नजर आता है.

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse