चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी से भावुक हुए महेंद्र सिंह धोनी, मीडिया से बात करते हुए छलक पड़े आंसू

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके शांत स्वभाव के लिए मिस्टर ‘कूल’ का नाम दे दिया गया है. परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो धोनी उसे हमेशा आसानी से हैंडल किये जाने के लिए जाने जाते हैं. शायद ही आपने कभी धोनी को हताश, परेशान या भावुक होते देखा होगा. लेकिन आज ऐसा हुआ है. एक कार्यक्रम के दौरान धोनी बेहद जज्बाती हो गए. नौबत यह आ गयी कि धोनी के आँखों से खुद-ब-खुद टपकने लगे.
चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी से भावुक हुए महेंद्र सिंह धोनी, मीडिया से बात करते हुए छलक पड़े आंसू
दरअसल, धोनी इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग के कप्तान है. साल अप्रैल से आगामी आईपीएल सीजन की शरुआत होने जा रहा है. आईपीएल को मद्देनज़र सभी टीम प्रमोशनल इवेंट में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में गुरुवार रात धोनी एक प्रमोशन इवेंट में पहुंचे. जहां वे मीडिया से बात करते करते भावुक हो गए. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम की दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी हो रही है. स्पॉट फिक्सिंग मामले में टीम पर दो साल के अस्थाई प्रतिबंध लगा था. आईपीएल 2018 में धोनी को ही चेन्नई की टीम की कमान सौंपी गई है.

पूरे कार्यक्रम के दौरान धोनी ने इस दौरान कहा कि

मुझे पता था कि मैं पुणे के लिए खेलूंगा. लेकिन असल मौका तब आता है, जब आप टीम की शीट लेकर हर वक्त घूमते रहते हैं. यह बेहद जज्बाती पल था. मैं तब से भारतीय टीम की ओर से टी-20 क्रिकेट खेल रहा था. कुछ टूर्नामेंट झारखंड के लिए खेले और आठ साल सीएसके को दिए, लिहाजा यह मेरे लिए बेहद जज्बाती था कि मैं खुद को उस पीली जर्सी (चेन्नई टीम में) में नहीं देख पा रहा था.

उन्होंने ने आगे कहा कि, “लेकिन प्रोफेशनल के नाते हम आगे बढ़े. खुद को साबित कर दिखाया कि जो मैंने सीएसके के लिए किया. वही मैं पुणे के लिए भी किया.”

बता दें, धोनी की कप्तानी में सीएसके के सिर दो बार आईपीएल का सेहरा सजा है. पहला साल 2010 में। दूसरा साल 2011 में. टूर्नामेंट के चार सीजन में टीम रनर अप भी रही है. अब सात अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,