ms dhoni

आईपीएल 2020 के खराब सीजन के बाद भारत में आयोजित हुए IPL 2021 के पहले हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स ने लय में वापसी कर ली। लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी में वो स्पार्क नजर नहीं आया था। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर सीएसके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। असल में माही फॉर्म में लौट चुके हैं और वह वीडियो में हेलीकॉप्टर शॉट भी खेलते नजर आ रहे हैं।

हेलीकॉप्टर शॉट लगा रहे MS Dhoni

आईपीएल 2021 के यूएई लेग से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। असल में टीम के कप्तान और सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। धोनी की बल्लेबाजी का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट किया है जिसमें वो ताबड़तोड़ शॉट खेलते दिख रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि माही यॉर्कर गेंद पर अपना सिग्नेचर शॉट यानि हेलीकॉप्टर शॉट लगाते दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दीपक चाहर की गेंद पर कवर्स के ऊपर से शानदार चौका भी लगाया। MS Dhoni की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जाहिर करते दिख ही रहे हैं, साथ ही यकीनन विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की चिंता बढ़ गई होगी।

दीपक चाहर ने भी की थी तारीफ

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हाल ही में एमएस धोनी के फॉर्म पर चर्चा की थी। उन्होंने बताया था कि MS Dhoni प्रैक्टिस मैच में एमएस लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। चाहर ने कहा,

”माही भाई ने लंबे-लंबे छक्के लगाए। सिर्फ माही भाई ही नहीं, बल्कि हर कोई लंबे छक्के जड़ रहा है। सभी गेंदबाज प्रेशर में हैं। मुझे लगता है कि माही भाई वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीन साल में मैंने उन्हें जितना देखा है, यह सबसे अच्छा है।”

अब यूएई में चलेगा धोनी का बल्ला

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में आज भी शुमार हैं। एक बार जो वह सेट हो गए, तो अपनी टीम को मुश्किल से मुश्किल मैच में जीत दिलाकर ही वापस लौटते हैं। मगर पिछले सीजन से MS Dhoni की फॉर्म मानो कहीं खो गई है। धोनी ने आईपीएल 2020 में धोनी ने 14 मैचों में 25 के औसत व 116.27 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे।

इसके बाद आईपीएल 2021 के शुरुआती मैचों में माही ने 123.33 की स्ट्राइक रेट व 12.33 के निराशाजनक औसत के साथ सिर्फ 37 रन बनाए। लेकिन फिलहाल प्रैक्टिस में जिस फॉर्म में धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं, यदि इसी लय के साथ वह यूएई लेग में उतरते हैं, तो सामने खड़े गेंदबाजों के पसीने छूटने वाले हैं।