वीडियो: धोनी ने गेंदबाजी में भी दिखाया जौहर, पाण्डेय को बोल्ड कर इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देख नहीं रुकेगी हँसी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी पिछले काफी दिनों से  दबाव झेल रहे थे, हालांकि इसका जवाब उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए दे दिया। हाल ही में श्रीलंका दौर पर वनडे और एक मात्र टी-20 मैच में धोनी ने यह साबित कर दिया है कि हाल फिलहाल में उनका विकल्प मौजूद नहीं है और न ही ढूंढ़ना आसान है। 

दरअसल जब श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में धोनी का चयन हुआ तो उस दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन पर  उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए थे।

मनीष को आउट कर मनाया जश्न- 

वीडियो: धोनी ने गेंदबाजी में भी दिखाया जौहर, पाण्डेय को बोल्ड कर इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देख नहीं रुकेगी हँसी

हम और आप अच्छे से जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को विकेट कीपिंग के अलावा गेंदबाज करना भी काफी पसंद है और जब भी धोनी को नेट में समय मिलता है, वह गेंदबाजी करने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में धोनी का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें वे नेट पर मनीष पांडे को गेंदबाजी कर रहे हैं। यही नहीं अभ्यास के दौरान वे मनीष तो बोल्ड भी कर देते हैं और बोल्ड  करके वे शानदार तरीके से जश्न भी मनाते हैं।

यहां पर देखिए- मनीष पांडे को आउट कर  धोनी ने मनाया जश्न

https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/videos/1346613442027012/

धोनी एक बेहतर खिलाड़ी-

वीडियो: धोनी ने गेंदबाजी में भी दिखाया जौहर, पाण्डेय को बोल्ड कर इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देख नहीं रुकेगी हँसी

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धोनी पर उठ रहे तमाम तरह के सवालों को अपने एक जवाब से शांत कर दिया। रवि शास्त्री ने कहा है कि धोनी एक महान खिलाड़ी हैं और अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। किसी को भी यह नहीं समझाना चाहिए कि वे अपने करियर के अंत में हैं।

आप किसी भी खिलाड़ी को कैसे हटा सकते हैं जब वह इतना अच्छा खेल रहा हो, क्योंकि 36 साल की उम्र मे सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर भी काफी अच्छा खेलते थे और कुछ ऐसा ही धोनी कर रहे हैं उम्र के साथ-साथ उनका खेल का स्तर और ऊपर जा रहा है।

वीडियो: धोनी ने गेंदबाजी में भी दिखाया जौहर, पाण्डेय को बोल्ड कर इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देख नहीं रुकेगी हँसी

आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे पर भी 5 वनडे मैचौं में धोनी का शानदार प्रदर्शन रहा है। पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे, तीसरे और चौथे वनडे में उन्होंने क्रमश: 45, 49 और 67 रनों की पारी खेली। भारत ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया।