बेन स्टोक्स

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से शुरू होना है, बेन स्टोक्स, जो रूट समेत इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी तीसरे मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. क्योंकि यह मुकाबला कुछ समय पहले बना मोटेरा स्टेडियम में होने जा रहा है. जो बनने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं. तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है.

मोटेरा में प्रैक्टिस करने उतरी बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स

दरअसल तीसरा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में होना है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. ये टेस्ट डे-नाइट होगा. जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. इस मैच के शुरू होने से पहले ही बीते शुक्रवार को बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड की पूरी टीम मैदान पर प्रैक्टिस करने उतरी थी.

अस अभ्यास मैच का एक वीडियो ईसीबी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साझा किया है. वीडियो में सभी खिलाड़ी मैदान पर रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस अभ्यास के दौरान जो दिलचस्प बात हुई उसके दीवाने तो खिलाड़ी भी हो गए.

वंदे मातरम से गूंजा पूरा मोटेरा स्टेडियम

बेन स्टोक्स-इंग्लैंड

जब इंग्लैंड के खिलाड़ी मोटेरा स्टेडियम में प्रैक्टिस करने उतरे तो, तो पूरा स्टेडियम वंदे मातरम के गाने से गूंज रहा था. इस गाने और स्टेडियम से इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए. इसका अंदाजा उनके बयान से लगाया जा सकता है.

स्टोक्स ने इस स्टेडियम के साथ वंदे मातरन गाने को भी काफी अच्छा बताया. उनका ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इस स्टेडियम के बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारत किसी अंतर्राराष्ट्रीय टीम के साथ इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी.

बेन स्टोक्स ने की मोटेरा स्टेडियम और गाने की तारीफ

बेन स्टोक्स

इस वीडियो के कैप्शन में बेन स्टोक्स ने लिखा है कि, कुछ स्टेडियम यह है, और आखिरी तक पहुंचने में स्थानीय संगीत मदद करता  है. फिलहाल तीसरा टेस्ट मुकाबला शुरू होना है, और उससे पहले ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि ऑलराउंडर सैम करन टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में, जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड का नाम शामिल है.