t20i
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

साल 2021 क्रिकेट फैंस के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा. इस साल लगातार कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट खेले गए. इसके बाद इसी साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship)का पहला फाइनल मैच भी खेला गया. साथ ही T20 वर्ल्ड कप भी इसी साल संपन्न हुआ. इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की और पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया.

T20I प्रारूप में कुछ बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज भी अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहे. या यूं कहें कि साल 2021 में जितना जलवा बल्लेबाजों का रहा, उतना ही गेंदबाजों ने भी अपनी चमक बिखेरी. हालांकि टॉप गेंदबाजों में कहीं ना कहीं एशियाई गेंदबाजों का जलवा फीका रहा.

फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल क्रिकेट सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप 5 टी20 (T20I) गेंदबाज के नाम, जिन्होंने साल 2021 में इस फॉर्मेट में एक नई उपलब्धि हासिल की.

1. वानिंदु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 भले ही ज्यादा अच्छा ना गुजरा हो लेकिन, टीम के कुछ खिलाड़ी हर खिलाड़ी पूरी दुनिया को अटेंशन लेने में कामयाब रहे. वो चाहे बल्लेबाज रहे हों या फिर गेंदबाज. इनमें से एक खास नाम जो चर्चा का कारण बना वो स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) हैं जिन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.

मिस्ट्री स्पिनर का नाम उस वक्त चर्चाओं में जब उन्होंने भारत के खिलाफ जुलाई में खेली गई सीरीज में अपनी स्पिन गेंदबाजी से हर किसी के होश उड़ा दिए. उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका टीम की ओर से कुल 20 टी20 (T20I) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. जिसमें महज 5.44 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए.

उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट था. उनके प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने अपने मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें पहली बार टीम में शामिल करते हुए आईपीएल में खेलने का मौका दिया था.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse