2. रोहित शर्मा
मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान और अपनी धाकड़ सलामी बल्लेबाजी के लिए विश्व क्रिकेट में नाम कमाने वाले रोहित शर्मा भी इस अनोखी सूची में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। रोहित शर्मा सफेद गेंद के खेल में सबसे उत्कृष्ट बल्लेबाजो की गिनती में आते हैं, वनडे फॉर्मेट (ODI Cricket) में सबसे बड़ी 264 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड भी इसी खिलाड़ी के नाम है।
साथ ही रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा 3 बार 200 का आंकड़ा पार किया है। जिसमें से एक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में आया था। इस पारी में उन्होंने 158 गेंदों में 132.27 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 12 चौके और 16 छक्के जड़े थे।