2. शोएब मलिक (Shoaib Malik)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 100 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने शोएब मालिक ने अपने करियर में कुल 116 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 8 अर्धशतकों और 124 की स्ट्राइक रेट के साथ उनके नाम 2335 रन दर्ज हैं. टी20 में 2000 रन बनाने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने शोएब मालिक अधिकतर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. ऐसे में अंतिम ओवर तक उनका टिके रहना कोई बड़ी बात नहीं है. जी मालिक के 2335 रनों में से 862 रन अंतिम पांच (16-20) ओवर में बल्लेबाजी करते हुए ही आए हैं.