T20 International Cricket
most expensive over in T20 International Cricket
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

टी20 फॉर्मेट (T20 International Cricket) के आने के बाद से क्रिकेट के खेल में काफी बदलाव देखने को मिले. पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है. शुरुआत में टी20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट कहा जाता था और इसे केवल बल्लेबाजों का खेल बताया आया था. टी20 क्रिकेट के आने के बाद से बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने के लिए कई सारे अद्भुत शॉर्ट्स खेलते हुए नजर आते हैं.

समय के साथ गेंदबाजों ने भी ये साबित किया है कि, अगर सही टप्पे के साथ गेंदबाजी किया जाए तो आप टी20 क्रिकेट में भी काफी सफल हो सकते हैं. हालाँकि ज्यादा मौकों पर इस फॉर्मेट में बल्लेबाज अपना दव्दावा बना कर रख पाने में कामयाब हुए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में कुछ ऐसे मौके आये हैं, जब बल्लेबाजों ने मैच के 1 ही ओवर में 2-3 ओवरों के बराबर के रन बना दिए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम आता है. जब उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के लगा कुल 36 रन बटोर लिए थे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको टी20 इंटरनेशनल के ऐसे ही 5 सबसे महंगे ओवर के बारे में बताएँगे.

5. इविन लुईस(वेस्टइंडीज) बनाम भारत, 2016

T20 International Cricket

साल 2016 में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ईविन लुईस (Evin Lewis) ने भारत के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी20 के एक ओवर में 32 रन बनाये थे. इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के एक ओवर में इविन लुईस ने 5 छक्के सहित 31 रन बटोरे और उसके अलावा एक रन वाइड के तौर पर वेस्टइंडीज को मिला था.

आपको बता दें कि बिन्नी फ्लोरिडा में खेले गए इस टी2o मैच में इंडिया की ओर से सबसे महंगे बॉलर साबित हुए थे. इंडिया की ओर से 11वां ओवर फेंकने आये बिन्नी ने अपने ओवर में 32 रन दे दिये. इस मैच में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हांथो 1 रन से एक रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था. T20 International Cricket का ये पांचवा सबसे महंगा ओवर है.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse