monty panesar-virat

आईपीएल 2021 का आखिरी मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. इसके बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगा. विदेशी दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup 2021) की तैयारी करेगी. इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी 5 साल बाद भारत करने जा रहा है. जिसे देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर (Monty panesar) ने विराट कोहली (Virat kohli) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

टी-20 कप से पहले पनेसर ने कोहली को लेकर दिया बयान

Monty panesar

दरअसल कुछ वक्त से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर लगातार युवाओं को मौका दे रहे हैं. जिसके चलते कई बार कोहली ट्रोलर्स और आलोचकों के निशाने पर भी चढ़े रहते हैं. ऐसे में लोग इस बार टी-20 वर्ल्ड को लेकर इसलिए भी उत्साहित हैं कि, आखिर टीम में किस-किस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है.

फिलहाल इस बारे में मोंटी पनेसर (Monty panesar) का क्या मानना है. बताते हैं आपको इस खबर के जरिए. लेकिन, उससे पहले होने वाले वर्ल्ड कप की बात करें तो, कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच भारत में बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को लेकर क्या तैयारियां कर रहा है. अभी इस बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है.

मैं विराट होता तो, टी-20 कप के लिए अश्विन और जडेजा को चुनता- पनेसर

मोंटी पनेसर ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान, कहा- मैं विराट होता तो अश्विन और जडेजा को..

हाल ही में सौरभ गांगुली ने इस टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए कहा था कि,

‘भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना हमारे लिए सम्मान की बात है. भारत ने कई वैश्विक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है, जिसमें 1987 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी शामिल है. मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर उत्सुक होंगे.’

फिलहाल इस वर्ल्ड कप के आयोजन में अभी काफी वक्त बाकी है. लेकिन, उसे पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के बारे में बात करते हुए मोंटी पनेसर (Monty panesar) ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि,

“यदि मैं विराट कोहली होता तो, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल से पहले चुनता. क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी होने के साथ गेम पलटने की क्षमता रखते हैं. दोनों की खासियत ये है कि दोनों ऑलराउंडर हैं और ही दोनों ही क्रिकेट के बड़े प्लेयर हैं”. 

विराट कोहली अश्विन को लेकर दे चुके हैं ऐसा बयान

मोंटी पनेसर ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान, कहा- मैं विराट होता तो अश्विन और जडेजा को..

फिलहाल मोंटी पनेसर (Monty panesar) की तरफ से अचानक से आया ये बयान विराट कोहली पर कितना असर करेगा इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन, उनके बयान को सुनकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इशारो-इशारो में उन्होंने कप्तान कोहली की सोच पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

बीते कुछ दिन पहले कोहली ने अपने बयान में कहा था कि, एक साथ टीम में दो स्पिनर (सुंदर-अश्विन) को नहीं रख सकते. जब तक कि सुंदर चोटिल या फिर बहुत खराब फॉर्म से नहीं जूझते हैं. इसलिए अभी अश्विन की टीम में जगह नहीं  है.