नस्लभेदी टिप्पणी के बाद मोहम्मद सिराज व बुमराह के सपोर्ट में उतरे फैंस को आई कोहली की याद

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तिसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। जिसकी शिकायत टीम ने मैच रेफरी से की है। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।

मोहम्मद सिराज पर की गई नस्लभेदी टिप्पणी

मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। जहां, उन्होंने 5 विकेट लेकर एक सफल डेब्यू मैच खेला। एक तरफ क्रिकेट जगत में सिराज के खेल की जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के दौरान युवा खिलाड़ी को नस्लभेदी टिप्पणी से गुजरना पड़ा। जी हां, खेल जगह के जाने-माने पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया नशे में धुत एक फैन ने सिराज को गंदी-गंदी गालियां देते हुए नस्लभेदी टिप्पणी की। जिसकी शिकायत टीम इंडिया ने मैच रेफरी से की है। भले ही बीसीसीआई की तरफ से इसपर कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस सिराज के सपोर्ट में उतर आए हैं।

मोहम्मद सिराज के सपोर्ट में उतरे फैंस को आई विराट की याद