सिडनी-ऑस्ट्रेलिया

सिडनी टेस्ट इन दिनों खेल से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को सिडनी मैच के तीसरे और चौथे दिन भद्दी गालियों और नस्लभेद टिप्पणी का सामना करना पड़ा. जिसके चलते अब कई भारतीय दिग्गज भी ऑस्ट्रलियाई टीम के फैंस की हरकत पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं.

मोहम्मद सिराज पर फैंस किया भद्दा कमेंट

mohammed siraj

दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खेल के तीसरे दिन के बाद चौथे दिन फिर से उस वक्त अभद्र टिप्पणी का सामना करना पड़ा जब भी बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे. उसी वक्त कंगारू समर्थकों ने मोहम्मद सिराज पर दोबारा से नस्लभेदी टिप्पणी कर दी. जिसके बाद पूरी टीम इंडिया काफी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दी.

इस मामले की शिकायत तुरंत ही मोहम्मद सिराज ने अंपायर से की, और ऐसे में खेल करीब 10 मिनट तक रूका रहा. टीम इंडिया ने इस भद्दी टिप्पणी के बाद इस बात पर अड़ी थी कि, वह मैदान पर तब खेलने नहीं उतरेगी, जब कि ऐसे दर्शकों को स्टेडियम से बाहर नहीं कर दिया जाता है. ये पहली दफा नहीं था जब सिराज को ऐसी हरकतों का सामना करना पड़ा, इससे पहले सिडनी मैच के तीसरे दिन भी सिराज और बुमराह को कुछ फैंस ने गालियां दी थी. जिसकी शिकायत रेफरी डेविड बून से की गई थी.

सहवाग समेत इन दिग्गजों ने की घटना की निंदा

mohammad siraj

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तरफ से इस तरफ की टिप्पणी से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सहवाग से लेकर हरभजन सिंह काफी नाराज हैं और उन्होंने वाक्या की आलोचना की है. भज्जी ने घटना को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह मैं भी झेल चूका हूं. ऑस्ट्रेलिया का क्राउड ऐेसी हरकत हमाशे से ही करता रहा है. मेरे रंग, रूप, धर्म को लेकर भी ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं. इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर जैसे बड़े  दिग्गजों ने भी इसकी निंदा की है.

यहां देखें दिग्गजों की घटना पर आई प्रतिक्रिया