Mohammed Siraj took Danushka Gunathilaka wicket of
Mohammed Siraj took Danushka Gunathilaka wicket of

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को ब्रेक थ्रू दिलाया. दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर दिखी थी. लेकिन, आखिरी मैच में बदलाव के साथ उतरी रोहित शर्मा की सेना का कमाल शुरूआती ओवरों से ही देखने को मिल रहा है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में मौका मिला है.

पहले ही ओवर में सिराज ने दिखाया कमाल

Mohammed Siraj took Danushka Gunathilaka wicket

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने गेंद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को थमाई थी. ऐसे में उन्होंने कप्तान की उम्मीद को सही साबित किया और दानुष्का गुणथिलका को बोल्ड कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरे मैच में पथुम निसांका के साथ टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत देने वाले गुणथिलका बिना खाता खोले ही गोल्डन डर का शिकार हुए.

पहले ही ओवर में टीम इंडिया को मिला ये विकेट महत्वपूर्ण साबित हुआ. सिराज की छोटी गेंद को गुणतिलका ने खेलने की कोशिश की और बल्ले से लगते हुए गेंद सीधे विकेट पर लगी. इस विकेट के बाद जहां विरोधी टीम दबाव में नजर आई तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए एक के बाद एक लगातार शुरूआत ओवरों में तीन झटके दे दिए.