Mohammed Shami
Mohammed Shami

इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम को 2 जून से रवाना होना है। इससे पहले सभी खिलाड़ी खुद को फिट रखकर  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी तैयारियों में जुट गए हैं। इतना ही नहीं इस बीच शमी ने अपने संन्यास के प्लान का भी खुलासा किया है। वह संन्यास लेने से पहले एक बड़ा फर्ज निभाकर जाना चाहते हैं।

मेंटर बनना चाहते हैं Mohammad Shami

mohammed shami

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को भी इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए चुना गया है। वह आगामी दौरे के लिए खुद को फिलहाल घर पर ही फिट रखने का प्रयास कर रहे होंगे। वह एक अनुभवी व प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं।

गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने गेंदबाजी के ज्ञान और क्रिकेट के बारे में अपनी समझ को रिटायरमेंट से पहले भारत के युवा खिलाड़ियों तक पहुंचाना व उसमें बांटना चाहते हैं। वो उनके मेंटर बनना चाहते हैं।

इंग्लैंड दौरे पर लहराएगा परचम

भारतीय क्रिकेट टीम को 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। ये एक लंबा दौरा होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया पहले 18-22 को टेस्ट चैंपियनशिपका फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इसके बाद एक महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया अगस्त में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस दौरे को लेकर शमी का कहना है कि,

“जिस तरह से हम खेलते आए हैं, अगर वैसे ही खेलते रहे तो इसमें शक नहीं कि इंग्लैंड दौरे पर भी हमारा परचम लहराएगा।”

इंग्लैंड दौरे के लिए ये है भारतीय टीम

mohammed shami

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)।