Rohit sharma-virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य आधार विराट कोहली-रोहित शर्मा मौजूदा वक्त में तीनों ही फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया में दोनों ने अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के Mohammad Yousuf का कहना है कि युवा बल्लेबाज आजम खान को विराट कोहली व रोहित शर्मा से सीख लेनी चाहिए और उन्हें अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाने की जरुरत है।

आजम खान ने की है कड़ी मेहनत

Mohammad Yousuf

पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले आजम अपने बढ़े वजन को लेकर चर्चा में रहे थे. हालांकि आजम ने अपना वजन कम करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के बेटे भले ही अब तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी प्रतिभा के चर्चे हर तरफ शुरु हो चुके हैं। Mohammad Yousuf ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

“वह युवा है और उसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सिर्फ एक सीजन खेला है। वह एक उत्साहित और भावनात्मक खिलाड़ी है जो छक्के मारना पसंद करता है। वह अद्भुत कवर ड्राइव खेलता है और अचानक छक्का भी जड़ देता है। उसने अपनी बल्लेबाजी में कड़ी मेहनत दिखाई है और प्रशंसा का पात्र है।”

विराट-रोहित जैसे बड़े खिलाड़ियों से लेनी चाहिए सीख

विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम जैसे दिग्गज खिलाड़ी दुनियाभर के युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। अब मोहम्मद युसुफ ने का भी मानना है कि आजम को इन खिलाड़ियों से सीख लेनी चाहिए। टी20 क्रिकेट में आजम ने 36 मैचों में 157.41 की स्ट्राइक रेट से अब तक 743 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने 45 छक्के जड़े हैं और चार अर्धशतक लगाया है। पिछले साल ही आजम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने आगे कहा,

“छक्के महत्वपूर्ण हैं, लेकिन केवल तभी जब समय सही हो। अगर स्कोरबोर्ड चल रहा है, तो कोई जरूरत नहीं है. विराट कोहली, बाबर आजम, रोहित शर्मा और केन विलियमसन जैसे बड़े खिलाड़ी को देखो वो कैसे खेलते हैं।”

विराट कोहली का प्रदर्शन है अविश्वसनीय

Mohammad Yousuf

मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने आगे कहा कि,

“भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम वनडे और टेस्ट मिलाकर 70 शतक हैं। वनडे में उन्होंने 12000 रन बनाए हैं और टेस्ट में भी 10000 रन बनाने के करीब है। टी-20 में भी उनका प्रदर्शन बेहतर है। आज के जमाने में वह नंबर-1 बल्लेबाज हैं। मैंने पहले भी कहा है कि पिछले जमानों के क्रिकेटरों की तुलना करना गलत है। विराट कोहली का प्रदर्शन अविश्वनीय है।”