"भारत अरबो डॉलर की टीम है लेकिन हमने धूल चटाई है", एशिया कप में हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम इंडिया को किया ट्रोल

Mohammad Wasim: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. जिस पर अनुभवी पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने अपनी असहमति जताते हुए टीम की आलोचना की है. हाल ही में हुए एशिया कप में भी पाकिस्तान फेवरेट होने के बावजूद फाइनल में श्रीलंका से हार गया था. लेकिन, भारत को पिछले साल वर्ल्डकप के बाद अब इस साल पाकिस्तान ने एशिया कप में भी मात दी है. वहीं अब टीम के मुख्यचयनकर्ता मुहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) ने भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Mohammad Wasim ने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब

Mohammad Wasim

आपको बता दें क कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले साल यूएई में हुए T20 विश्वकप में पहली बार वर्ल्फ़कूप के इतिहास में भारत को मात दी थी. वहीं एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भी पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए भारत को हराया था. वहीं अब पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने आलोचकों को मुँह तोड़ जवाब देते हुए कहा है कि,

“भारत अरबों डॉलर की टीम है, लेकिन हमने पिछले साल के साथ-साथ इस साल एशिया कप में भी दिखाया कि यह (पाकिस्तान) टीम जीतने में सक्षम है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे विश्व कप में प्रशंसकों को खुशी देना जारी रखेंगे.”

“आपको सकारात्मकता पर भी ध्यान देने की जरूरत है”

 Mohammad Wasim

मुहम्मद वसीम ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि टीम को लेकर पॉज़िटिव रहने की ज़रूरत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पिछले साल विश्वकप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी वहीं इस साल एशिया कप के भी रनर अप रहे थे. मुहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) ने कहा,

“मुझे लगता है कि आपको सकारात्मकता पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि हमने पिछले टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल और एशिया कप का फाइनल खेला है. इसलिए कुछ खराब प्रदर्शनों के आधार पर टीम को पूरी तरह से बाहर करना उचित नहीं होगा.”