Mohammad Siraj

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने टीम को जो रूट का विकेट दिलवाने में अहम योगदान दिया। 2 जुलाई को एजबेस्टन टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेला जा रहा। दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया 416 रन बनाकर ऑलराउट हुई। वहीं, दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, जिसके बाद टीम को सारी उम्मीद जो रूट से थी। लेकिन वो भी अपनी टीम की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए।

Mohammad Siraj ने 31 रनों पर जो रूट को दिखाई पवेलियन की राह

Mohammad Siraj Took Joe Root Wicket
Mohammad Siraj Took Joe Root Wicket

इंग्लैंड टीम की पहली पारी के 23वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) गेंदबाज करने के लिए आए। ये उनका पहला ओवर था और अपने पहले ओवर में ही सिराज इंग्लैंड का अहम विकेट अपने नाम किया। ये टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया के लिए बेशकीमती विकेट रहा।

सिराज ने ऑफ के बाहर एक लंबी डिलीवरी की, जिसपर जो ने ऑफ साइड शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन जो की कोशिश नाकाम हुई और गेंद अंदर एज चली गई। जिसके बाद ऋषभ पंत ने पीछे से गेंद को लपक कर पकड़ लिया।  रूट 67 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बना सके।

ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल

ENG vs IND - 2nd Day Report

दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी का अंत करते हुए 416 रन बनाए। टीम इंडिया ने ये स्कोर अपनी सारी विकेट गंवा कर खड़ा किया। वहीं, दिए हुए टारगेट का जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम की बेहद खराब शुरुआत रही। टीम के सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए।

इसके अलावा टीम गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम पाँच विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना पाई। फिलहाल क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स मौजूदा है और टीम अभी भी 332 रनों से पीछे है।