Mohammed Shami - Team India
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Mohammad Shami: ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीती रात भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 खिलाड़ियों के दल में जगह ना देकर स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गयी है. पिछले कई हफ़्तों से शमी को वर्ल्ड कप में जगह दिए जाने की बाते की जा रही थी क्योकि एशिया कप में भारतीय तेज़ गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. ऐसे में आज हम बात करने वाले है मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के टीम में ना चुने जाने के तीन अहम कारणों पर:

1. टी20 इंटरनेशनल का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी के T20 वर्ल्ड कप चयन में रोड़ा बनी ये 3 बातें, जल्द ही आ सकती है संन्यास की नौबत

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने साल 2014 में इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. उस समय वो सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी का विकल्प साबित हो रहे थे. भारत के लिए शमी तीनो ही फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज़ रहे है लेकिन अपने पूरे क्रिकेट करियर में उन्होंने 60 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले है लेकिन टी20 में उन्हें काफी कम मौका मिला है. उन्होंने 8 साल में सिर्फ 17 ही टी20 क्रिकेट मैच खेलने को मिले है.

17 मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए है लेकिन बहुत महंगे साबित हुए. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें जगह दी गयी थी तब भी वो पांच मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम कर पाए जिसमें उनकी इकॉनमी 8.84 की रही थी. रनों की गति पर शमी का रोक ना लगा पाना भी उनकी टीम से बाहर रहने की बड़ी वजह साबित होता है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse