MIvsSRH, MATCH REPORT: 34 रनों से जीती मुंबई इंडियंस, डेविड वार्नर की ये गलती बनी हार की वजह

गत विजेता मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ( एसआरएच ) की टीम के बीच आईपीएल 2020 का 17वां मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34रनों के अंतर से जीत लिया और ये मैच को जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए हैं.

मुंबई इंडियंस ने बनाये थे 208 रन

MIvsSRH, MATCH REPORT: 34 रनों से जीती मुंबई इंडियंस, डेविड वार्नर की ये गलती बनी हार की वजह

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर वे कैच आउट हो गए. रोहित को संदीप शर्मा ने जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच आउट हुए. टीम को दूसरा झटका सूर्य कुमार यादव के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर आउट हुए.

टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के बल्ले से आईपीएल 2020 का पहला अर्धशतक निकला. महज 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने फिफ्टी पूरी की. हालांकि, वे 67 रन बनाकर आउट हो गए. डिकॉक को राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.

मुंबई को चौथा झटका इशान किशन के रूप में लगा जो 31 रन बनाकर संदीप शर्मा के शिकार बने. हार्दिक पांड्या मुंबई के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए, जिन्होंने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड 13 गेंदों में 25 रन और क्रुणाल पांड्या 4 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऐसे में मुंबई की टीम ने क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए. जिसके बाद जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रन बनाने थे. हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कॉल ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. जबकि राशिद खान के नाम एक विकेट गया.

208 के जवाब में 174 रन ही बना पाई हैदराबाद

MIvsSRH, MATCH REPORT: 34 रनों से जीती मुंबई इंडियंस, डेविड वार्नर की ये गलती बनी हार की वजह

वहीं 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. दरअसल टीम के सलामी बल्लेबाज जोनी बेयरस्टो 5वें ओवर में 14 गेंदों में 25 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. इस समय टीम का स्कोर 35 रन था. जोनी के आउट होने के बाद कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडे के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई.

इस दौरान मनीष पांडे ने 19 गेंदों में 30 रनों की शानदार पारी खेली. मनीष पांडे  वहीं डेविड वार्नर ने भी 43 गेंदों में 60 रन की लाजवाब कप्तानी पारी खेली. हालाँकि पारी के 16 वें ओवर में जेम्स पैटिन्सन ने वार्नर को ईशान किशन के हाँथों कैच आउट करवाया. इस समय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 143 रन था.

वार्नर के आउट होने के बाद हैदराबाद की साड़ी उम्मीदें भी ख़त्म हो गई. हालाँकि दो युवा बल्लेबाज अब्दुल समद (20) और अभिषेक शर्मा ने अंत में अच्छा खेल दिखाया,लेकिन वो टीम को जीत की कगार में नहीं ले जा सके.  इस मैच में हैदराबाद निर्धारित 20 ओवेरों में 174 रन ही बना पाई. और इसी के साथ मुंबई ने इस मुकाबले को 34 रनों से अपने नाम कर लिया.

मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैटिन्सन ने 2-2 विकेट लिए. वहीं कृणाल पंड्या 1 विकेट मिला.

डेविड वार्नर ने की बड़ी गलती

MIvsSRH, MATCH REPORT: 34 रनों से जीती मुंबई इंडियंस, डेविड वार्नर की ये गलती बनी हार की वजह

दरअसल इस मैच में डेविड वार्नर ने अपनी टीम की गेंदबाजी के दौरान बहुत बड़ी गलती की. दरअसल वार्नर ने उस गेंदबाज से पारी का अंतिम ओवर कराया जिस गेंदबाज ने पहले ही 3 ओवर में 43 रन खर्च कर दिए थे. हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ कॉल की.

कॉल अपने पहले 3 ओवेरों में पहले ही बहुत महेंगे साबित हुए थे. इसके बावजूद वार्नर ने उन्हें अंतिम ओवर दिया. जिसमें सिद्धार्थ ने 21 रन दे दिए. यदि आप ध्यान से देखे तो हैदराबाद की टीम इस मुकाबले को 34 रन से ही हारी है.

यहाँ देखें पूरा स्कोरकार्ड

MIvsSRH, MATCH REPORT: 34 रनों से जीती मुंबई इंडियंस, डेविड वार्नर की ये गलती बनी हार की वजह

MIvsSRH, MATCH REPORT: 34 रनों से जीती मुंबई इंडियंस, डेविड वार्नर की ये गलती बनी हार की वजह