MIvsLSG: Opening Pair

MI vs LSG: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 26वां मुकाबला मुंबई के खूबसूरत ब्रेबोर्न स्टेडियम में 16 अप्रैल को खेला जाएगा. अगर दोनों टीमों के बल्लेबाज़ी क्रम की बात करें तो उनकी सलामी जोड़ी ही सबसे बड़ी ताकत है. दोनों फ्रेंचाइजी अपनी सलामी जोड़ी पर काफी ज़्यादा निर्भर हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि मुंबई और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले (MIvsLSG) में दोनों टीमें किस ओपनिंग पेयर के साथ उतरना चाहेंगी.

                         MI vs LSG: Opening Pair

रोहित शर्मा-ईशान किशन

Ishan Kishan-Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान और आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, आईपीएल 2022 में लगातार ईशान किशन के साथ एमआई के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ विस्फोटक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते हैं और पॉवरप्ले का भी इस्तेमाल अच्छी तरह से करना जानते हैं.

इस सीज़न रोहित और ईशान ने मुंबई इंडियंस के लिए खेले गए अब तक पांचो मुकाबलों में पारी का आगाज़ किया है, जिसमें से 2 मुकाबलों में दोनों के बीच 50 या उससे उपर की पाटनर्शिप भी लगी है. इसमें कोई दोहराय नहीं कि ईशान और रोहित दोनों को इस सीज़न अच्छा स्टार्ट मिला है , लेकिन दोनों खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाते हुए नज़र आए हैं.

हालांकि ईशान किशन ने शुरुआती दो मुकाबलों में लगातार 2 अर्धशतक जड़े थे. ऐसे में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ (MIvsLSG) भी रोहित और ईशान ही मुंबई के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ मैदान में नज़र आएंगे.

केएल राहुल -क्विंटन डी कॉक

KL Rahul-Quinton De Kock

भारतीय टीम के स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज़ केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ों का खेलने का तरीका साफ़ है, कि अगर पॉवरप्ले में कोई भी लूज़ बॉल मिली तो उसे सीधा बाउंड्री की तरफ भेजना है.

इस सीज़न अब तक लखनऊ के लिए खेलते हुए राहुल और डी कॉक ने एक दूसरे के साथ मिलकर 5 मुकाबलों में ओपनिंग की है, जिसमें दोनों के बीच चेन्नई के खिलाफ 99 और दिल्ली के खिलाफ 73 रन की बड़ी पाटनर्शिप देखने को मिली है. आईपीएल 2022 में एलसीजी के लिए उनका ओपनिंग पेयर, उनके लिए परेशानी का सबब नहीं रहा है.

हालांकि राहुल ने 2 मुकाबलों में पहली गेंद पर अपनी विकेट गंवा दी. लेकिन टीम मैनेजमेंट इस बात से पूरी से तरह वाकिफ है कि राहुल और डी कॉक मिलकर अच्छे से अच्छे गेंदबाज़ी यूनिट को पानी पिलाने का दम रखते हैं. इसलिए लखनऊ अपने कप्तान को बैक करना चाहेगी और मुंबई के खिलाफ भी (MIvsLSG) केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के साथ ही पारी का आगाज़ करना चाहेगी.