MI vs SRH Mid Inning Reactions

MI vs SRH: आईपीएल 2022 में आज यानी 17 मई की रात को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग का 65वां मैच वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस मैच में हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती दी थी। जिसे स्वीकार करते हुए सनराइजर्स के बल्लेबाजो ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जिसके फलस्वरूप अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 194 रन बनाने होंगे।

राहुल, पूरन और प्रियम की तिकड़ी ने SRH को 193 तक पहुंचाया

MI vs SRH: हैदराबाद के 'त्रिदेव' ने मुंबई के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, सोशल मीडिया पर भी लूट ली महफ़िल

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए MI vs SRH मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है, प्लेऑफ़ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस को हराने के लिए हैदराबाद को कुछ अलग करने की जरूरत थी। कुछ ऐसा ही करते हुए टीम मैनेजमेंट ने आज एक नई सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था। प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा(9) ने हैदराबाद की पारी का आगाज किया, हालांकि अभिषेक लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए।

लेकिन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी(76) ने अपने आगमन के साथ ही मैच का रुख हैदराबाद की ओर मोड दिया। राहुल ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए कई आकर्षक शॉट लगाए, जिसे देख प्रियम गर्ग(42) ने भी अपने हाथ खोलने शुरू किये। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 78 रन बनाए।

इसके बाद नंबर-4 पर आए निकोलस पूरन(38) ने भी आव देखा ना ताव और क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना शुरू कर दिया। निकोलस और राहुल की जोड़ी ने 42 गेंदों में 76 रन बनाए और टीम का संयुक्त स्कोर 193 रन पहुंचा। इस मैच में इस धाकड़ बल्लेबाजी को देख सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ की जा रही है।

MI vs SRH मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी का सोशल मीडिया पर चर्चा

https://twitter.com/hinditemplates/status/1526584566605299713?s=20&t=eYURBLDu3BTBuT_IVONbcg

https://twitter.com/Allrounder_Anki/status/1526590551281217537?s=20&t=eYURBLDu3BTBuT_IVONbcg