MI vs RR Match Preview, Playing XI, Pitch Report, Weather, head to head IPL
MI vs RR Match Preview, Playing XI, Pitch Report, Weather, head to head IPL

IPL 2022: शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) की भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से आगाज करना चाहेंगी. एक तरफ संजू सैमसन की टीम पहली जीत के साथ जोश से भरी हुई है तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अभी भी खाता खोलने का इंतजार है. MI vs RR का यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला. फर्क इतना ही है कि पहले मैच में राजस्थान को जीत हासिल हुई थी वहीं मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, शनिवार को होने वाली इस भिड़ंत में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि मैच से पहले एक नजर डालते हैं इससे जुड़ी हर एक जानकारी पर….

राजस्थान जीत के सिलसिले को रखना चाहेगी बरकरार

rajasthan royals

पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली जीत के बाद संजू सैमसन की टीम के हौसले बुलंद होंगे. 2 अप्रैल को इसी जज्बे के साथ राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस (MI vs RR) के खिलाफ आगाज करना चाहेगी. टीम के पहले मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी क्रम में कप्तान सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल और शिमरोन हेटमायर धाकड़ फॉर्म में नजर आए थे. वहीं टीम के गेंदबाजों का फॉर्म भी बेहद शानदार रहा था.

युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विपक्षी बल्लेबाजों के लिए ऐसी मुश्किलें पैदा कर दी थीं कि हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में ही जीत की उम्मीद गंवा चुकी थी. अब दूसरे मुकाबले में भी मुंबई के खिलाफ टीम के इसी तरह के ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

मुंबई खाता खोलने की करेगी कोशिश

Mumbai indians

रॉयजस्थान रॉयल्स के बाद बात करें मुंबई इंडियंस (MI vs RR) की तो पहले मैच में ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास योगदान बल्ले से नहीं दे सका था. हालांकि तिलक वर्मा और टिम डेविड ने छोटी पारी खेली थी. लेकिन, ये पारी काफी प्रभावित करने वाली थी. दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की भी एंट्री कहो चुकी है जो विरोधियों पर अकेले ही भारी पड़ जाते हैं. लेकिन, अगर जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को खाता खोलना है तो इसके लिए मध्यक्रम बल्लेबाजों को खास जिम्मेदारी दिखानी होगी.

पहले मैच में गेंदबाजी अटैक भी खास प्रभाव नहीं डाल सकी थी. हालांकि शुरूआत काफी शानदार की थी लेकिन, अत में जब विकेट की दरकार थी तो बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाज असहाय नजर आए. उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी और काफी महंगे साबित हुए थे. डेनियल ने भी जमकर रन लुटाए थे. वहीं बासिल थंपी और मुरुगन अश्विन किफायती गेंदबाज साबित रहे थे. फिलहाल जीत के लिए दोनों ही टीमों को अपना 100 प्रतिशत देना होगी.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

dr dy patil stadium pitch Report

 Mumbai Weather Report
PC- Google

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच 2 अप्रैल को होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. लेकिन, इस मैच में मौसम की भी अहम भूमिका होगी. जिसके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे. तो आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि बादल से आसमान छका रहेगा. लेकिन, बारिश की उम्मीद नहीं है.

हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों का हाल काफी बुरा होने वाला है. मौसम की बात करें तो यहां का तापमान शनिवार को 32 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत होगी. यानी कि मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी और खिलाड़ियों को इस भीषण गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा.

कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच होने वाला आईपीएल 2022 (IPL 2022) लीग स्टेज का 9वां मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बनाने के लिए भी लाल मिट्टी का ही इस्तेमाल किया गया है और ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है. क्योंकि इस सतह पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है जो बल्लेबाज को खासा परेशान करता है.

हालांकि डी वाई पाटिल की पिच बल्लेबाजों के भी हित में रहती है. क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. वहीं अगर बल्लेबाज शुरुआती कुछ ओवर निकालने में सफल रहा तो आसानी से और तेज गति से रन भी बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा ओस के चलते यहां शाम के मुकाबले में टॉस जीतना भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना काफी अहम फैसला साबित होता है.

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच इस सीजन का 9वां मुकाबला मुंबई के डावाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार की दोपहर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों का आमना-सामना 25 बार हुआ है. इनमें से 13 बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को जीत हासिल हुई है.

वहीं 11 बार राजस्थान टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबले का को नतीजा नहीं निकला है. हेड टू हेड के मुताबिक मुंबई का पलड़ा भारी रहने वाला है. लेकिन, मेगा नीलामी के बाद जिस तरह से फ्रेंचाइजियों के स्क्वॉड में बदलाव हुआ है उसके मुताबिक ये मैच काफी मुश्किल होने वाला है.

कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

MI vs RR Live Match Star sports- disney plus hotstar

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच आईपीएल 2022 का इस सीजन का 9वां मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपकी इसी समस्या का हल हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. LSG vs GT के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 MI vs RR Probable Playing XI

RR Playing XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सेम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, तयमल मिल्स, बेसिल थम्पी.

MI Playing XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल/जेम्स नीस, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.