इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) का आमना-सामना होगा. सुपर शनिवार में डबल हैडर का पहला मुकाबला दोपहर में इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. कई मायनों में ये मैच रोमांचक होने वाला है. क्योंकि एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है तो वहीं 5 में से 3 मुकाबले जीतकर आ रही केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी लग रहा है.
लगातार 5 मैचों में मिली हार के बाद ब्लू आर्मी अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी. दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना दमखम झोंकती हुई नजर आएंगी. लेकिन, MI vs LSG के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन समेत इससे जुड़ी हर जानकारी पर…
पहली जीत की तलाश में उतरेगी ब्लू आर्मी
16 अप्रैल, यानी महाशनिवार में पहला डबल हैडर का रोमांच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच देखने को मिली. एक तरफ रोहित शर्मा होंगे तो दूसरी ओर केएल राहुल. दो कप्तानों और इनकी टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा. लखनऊ टीम से कहीं ज्यादा ये मुकाबला ब्लू आर्मी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि जीत के लिए अब देर की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं. आगे अगर जीत दर्ज करनी है तो फ्रेचाइजी को अपना ट्रैक बदलना होगा और हार की छोड़ जीत की पटरी पर कदम रखना होगा.
ईशान किशन की बात करें तो पिछले तीन मैचों में उन्हें रन बनाने के लिए सिर्फ जूझते हुए देखा गया है. कप्तान रोहित भी कुछ खास नहीं कर सके हैं और टीम की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में अब तक नाकाम रही है. पिछले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छी पारी खेली है और तिलक वर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. इसके अलावा सिर्फ सूर्या की बदौलत अगर मुंबई जीत की राह देख रही है तो ये नामुमकिन है. क्योंकि गेंदबाज अभी तक पांचों मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं.
मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने गणित को सुधारना चाहेगी लखनऊ
दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स भी किसी भी तरीके से हार बर्दाश्त नहीं करना चाहेगी. इस टीम के दिमाग में भी सिर्फ और सिर्फ जीत चल रही होगी और हो भी क्यों ना. क्योंकि सीजन प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. यहां से हार जीत और हार का असर सिर्फ प्वाइंट टेबल पर ही नहीं बल्कि प्लेऑफ पर भी पड़ेगा. इसलिए लखनऊ, मुंबई इंडियंस (MI vs LSG) के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स अपना छठा मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम ने 5 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर है.
ऐसे में अगर केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम मुंबई को हराने में कामयाब होती है तो इससे इनका गणित और सुधर जाएगा. LSG को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था. पिछले मैच में गेंदबाजी में दुश्मंता चमीरा और रवि बिश्नोई किफायती साबित हुए थे. इनके अलावा आवेश खान और कृष्णप्पा गौतम ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी. हालांकि बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस ने जरूर रन बनाए थे. लेकिन, बल्लेबाजों के फेल होने की वजह से टीम जीत से कुछ कदम दूर रह गई है.
कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच 16 अप्रैल को होने वाली जंग बेहद रोमांचक होने वाली है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए प्वाइंट टेबल के हिसाब से बेहद जरूरी होने वाला है. शाम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की भी अहम भूमिका होगी. तो आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मैच के दौरान आसमान में धूप खिली होगी. यानी इस मैच में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है.
हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों को मैच के दौरान जूझते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि अप्रैल शुरू होने के साथ ही महाराष्ट्र में गर्मी भी धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. मौसम की बात करें तो यहां का तापमान शनिवार को 30 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 70 प्रतिशत होगी. यानी कि मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी और खिलाड़ियों को इस भीषण गर्मी के बीच अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
कैसी रहेगी ब्रेबोर्न पिच की कंडीशन
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होने वाले मैच की पिच (Pitch) की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा. यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बल्लेबाजी करने में खिलाड़ियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.
इस पिच पर बड़ा स्कोर भी इस सीजन में बनते हुए देखा गया है. यानी इससे एक बात स्पष्ट है कि मैदान पर लंबा स्कोर बन भी सकता है और वो आसानी से हासिल भी किया जा सकता है. विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी और आउटफील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद भी देगी. साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी इससे मदद मिलेगी. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी.
MI vs LSG के बीच हुए हेड टू हेड आंकड़े
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इस सीजन में इन दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना होगा. इससे पहले दोनों कभी भी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं भिड़ी हैं. क्योंकि इसी साल लखनऊ टीम ने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया है. लेकिन, अभी तक इस सीजन में जैसा दोनों फ्रेंचाइजियों का प्रदर्शन रहा है उसके मुताबिक केएल राहुल की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है.
हालांकि पिच के मुताबिक बात करें तो ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक मुंबई ने 9 मैच खेले हैं, इनमें से 6 मुकाबलों का नतीजा रोहित शर्मा की टीम की ओर रहा है. वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि LSG ने इस मैदान पर इसी सीजन में एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है. यानी कि मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा.
कहां देख सकते हैं MI vs LSG मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच आईपीएल 2022 का इस सीजन का 26वां मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो इस बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. दरअसल इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. वहीं जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मैच का आनंद लाइव ले सकते हैं. MI vs LSG के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
MI Probable playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थम्पी.
LSG Probable playing XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौथम, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई और आवेश खान.
Comments are closed.