आईपीएल 2022 के लिए चल रही नीलामी में राजस्थान की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके एन तिलक वर्मा (Tilak Varma) का भविष्य भी तय हो चुका है. उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इसके बाद मुंबई इंडियंस की एंट्री हुई और उन्होंने एक बार फिर युवा क्रिकेटर एन तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर दांव खेला है. सीएसके के साथ लंबी बिडिंग वॉर के बाद मुंबई इंडियंस नए इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 1.70 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
मुंबई ने 19 साल के इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर जताया भरोसा
दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद राज्य की ओर से खेलने वाले इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने तीसरे नंबर पर अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त खेल दिखाया है. वो अपने इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. महज 19 साल के इस खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस ने दांव खेला है. जिसके लिए वो जानी जाती है. इस फ्रेंचाइजी के जरिए भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े खिलाड़ी मिले हैं. ऐसे में अब एन तिलक वर्मा (Tilak Varma) को किस तरह से ये टीम तराशती है इसका सभी को इंतजार रहेगा.
बेस प्राइस- 20 लाख
मिलने वाली राशि- 1 करोड़ 70 लाख
खरीदने वाली टीम- मुंबई इंडियंस