Mayanti Langer

Mayanti Langer: मशहूर टीवी एंकर मयंती लैंगर भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. मयंती ने आईपीएल 2022 के ज़रिए एक बार फिर एंकरिंग की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की है. मयंती मां बनने की वजह से पिछले सीज़न आईपीएल में नहीं दिखाई दी थीं. हालांकि स्टार एंकर बनने तक का सफर मयंती लैंगर का बिलकुल भी आसान नहीं रहा. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि जिस इंडियन प्रीमियर लीग में आज यह स्टार एंकर काम कर रही है. इसी लीग में काम करने से इनको (Mayanti Langer) 4 बार रिजेक्ट कर दिया गया था.

Mayanti Langer ने किया खुलासा

Mayanti Langer

फेमस टीवी एंकर मयंती लैंगर को रिजेक्ट करने की वजह उनके अंदर टैलेंट की कमी या कुछ और नहीं था. बल्कि ब्रॉडकास्टर को एक नए चेहरे की ज़रुरत थी. उनको मयंती की जगह एक नया फेस चाहिए था. मयंती लैंगर ने वर्वे मैग्ज़ीन से बातचीत करते हुए इस संबंध में कहा,

“मैं लगातार 4 बार आईपीएल के लिए रिजेक्ट हो चुकी हूं. 2011 के सीजन से पहले, उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि हमने आपको टीम में चुन लिया है, अगली बार जब हम आपको कॉल करेंगे तो प्रोमो को कब शूट करना है ये बताएंगे। लेकिन, बाद में उन्होंने मुझे वापस फोन किया और कहा, सुनो आपने अभी वर्ल्ड कप किया है, आप अब इसे नहीं कर सकतीं, हमें एक नए चेहरे की जरूरत है.”

रिजेक्शन से हो गई थीं परेशान

Mayanti Langer

मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने आगे बात चीत करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया कि उन्होंने एक समय के बाद हार मान ली थी. मयंती ने बताया कि आईपीएल से मिले रिजेक्शन को अपनाने के बाद उन्होंने इस तरह से (आईपीएल के बिना) ही जीना सीख लिया था. मयंती लैंगर ने कहा,

“एक वक्त पर मैंने हार मान ली थी। यह सोचकर कि यह नहीं होना चाहिए था। मूल रूप से, वो आपको नहीं चाहते थे. ऐसा नहीं था कि आप काफी अच्छे नहीं थे. आप वह नहीं थे जिसकी वे तलाश कर रहे थे। जीवन में कोई भी रिजेक्शन कठिन है, और इसको अपनाना कठिन है लेकिन, मैंने इसके साथ जीना सीख लिया. आईपीएल मेरे भाग्य में नहीं था फिर मैं भी खुश थी.”

बहरहाल, 2018 में जब आईपीएल के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास आए तो एक बार फिर मयंती लैंगर की चांदी-चांदी हो गई. इसके बाद मयंती आईपीएल में एंकरिंग करती हुई नज़र आईं और एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर छा गई.