Mayank Agarwal in Ranji Trophy 2022-23 Quarter Final

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक टेस्ट फॉर्मेट के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बेशक टीम बाहर चल रहे हैं। लेकिन, वह घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे है। उनके खेलने काअंदाज फैंस को जमकर पसंद आ रहा है।

वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से बीसीसीआई और चयनकर्ता को प्रवाभित कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजो को घुटने पर ला गिराया है। वहीं उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।

Mayank Agarwal की आंधी में उड़े गेंदबाज

रणजी ट्रॉफी में Mayank Agarwal ने बल्ले से मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई कर बना डाले 603 रन

रणजी ट्रॉफी में आज यानी 31 जनवरी को कर्नाटका बनाम उत्तराखंड के बीच क्वार्टर फाइनल की रोमांचक भिंडत जारी है। यह मुकाबला बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा दिए। घरेलू मैदान पर मुकाबला होने के कारण मयंक इस ग्राउंड पर काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे है।

उनकी बल्लेबाजी की आंधी में उत्तराखंड के गेंदबाज उड़ते हुए दिखाई पड़ रहे है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मयंक (Mayank Agarwal) ने 86 गेंदो का सामना करते हुए 65 रनों पर नाबाद खेल रहे है। उनकी पारी में 9 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला। इस पारी के बाद उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

Mayank Agarwal की टीम ने मैच में बनाई बढ़त

कर्नाटक और उत्तराखंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टॉस जीतकर जीवनजोत सिंह एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित भी हुआ।

उत्ताराखंड की पूरी टीम महज 116 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में कर्नाट की टीम ने मयंक और समर्थ के अर्धशतक की बदौलत बिना विकेट के नुकसान पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 123 रन बना लिए है। इसके साथ ही उन्होंने 7 रनों की बढ़त बना ली है। मयंक 65 और समर्थ 54 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे है।