Matthew Wade-IPL Auction 2022
Matthew Wade-IPL Auction 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए ऑक्शन का इंतजार खत्म हो चुका है और नीलामी में नाम देने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को पहले राउंड में अनसोल्ड की कैटेगरी में जाना पड़ा है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने खास सुर्खियां बटोरी थी और इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी. ऐसे में नीलामी में उनके बिकने की उम्मीद थी. हालांकि मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के इस प्रदर्शन का उन्हें कोई तोहफा नहीं मिला और वो अनसोल्ड रह गए.

ऐसी रहा थी टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का रिकॉर्ड

Matthew Wade T20 Record

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुल 7 मुकाबले खेले थे. 7 मुकाबले में 74 की जबरदस्त औसत से उन्होंने बल्लेबाजी की थी. उनका स्ट्राइक रेट 164.44 का था. उनके इन आंकड़ों ने हर किसी को प्रभावित किया था. खास बात ये है कि बल्लेबाजी करने के साथ ही मैथ्यू वेड (Matthew Wade) विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते हैं. इसलिए उनका इस सीजन में बिकना तय माना जा रहा था. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका और उनमें किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं जताया इस विकेटकीपर पर भरोसा

Matthew Wade

हालांकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में उनका कुछ खास अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. लेकिन, आईपीएल टूर्नामेंट में डेब्यू किए उन्हें लंबा वक्त बीच चुका है. साल 2011 में उन्होंने पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से इस लीग में अपना डेब्यू किया था. ये साल उनके टूर्नामेंट का पहला और आखिरी था. इसके बाद मैथ्यू वेड (Matthew Wade) कभी भी इस लीग में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए. एक दशक बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट की नीलामी में अपना नाम दिया था और उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताई.

बेस प्राइस- 2 करोड़

मिलने वाली राशि-

खरीदने वाली वाली टीम- अनसोल्ड