Mathew Wade

BBL 2021-22: T20 World cup 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताबी जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Mathew Wade) अभी बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद फैन्स को उम्मीद थी कि, वेड (Mathew Wade) बीबीएल में भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित करेंगे. लेकिन वो ऐसा करने में पूरी तरह से असफल रहे, और अब उन्होंने बीबीएल से अनिश्चित ब्रेक लेने का फैसला ले लिया है.

मैथ्यू वेड ने बीबीएल से अनिश्चित काल के लिए लिया ब्रेक

Mathew Wade

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने बीबीएल से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है. उन्होंने इस ब्रेक के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है. वह शनिवार को गाबा के मैदान में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान पीटर हैंड्सकोंब (Peter Handscomb) के हाथों में रहेगी.

टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद बीबीएल में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. वेड ने बीबीएल 2021 में अब तक 9 मैच खेले है. इन 9 मुकाबलों में वेड केवल 177 रन ही बना पाए. इस दौरान वो केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए.

मुझे उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे

Mathew Wade

मैथ्यू वेड (Mathew Wade) के ब्रेक लेने की खबर की पुष्टि होबार्ट हरिकेंस के कोच एडम ग्रिफिथ (Adam Griffith) ने की. उन्होंने कहा कि मैथ्यू वेड कुछ समय तक बीबीएल से दूर रहेंगे और फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह कब वापसी करेंगे. एडम ग्रिफिथ (Adam Griffith) ने कहा,

वेड ठीक हैं. वह फिलहाल कुछ चीजों से जूझ रहे हैं. मुझे अभी तक नहीं पता कि कब वापस आएंगे लेकिन उम्मीद है कि वह वापस आएंगे.

हरिकेंस टीम का प्रदर्शन इस साल कुछ ख़ास नहीं रहा है. 9 मैचो में 4 जीत के साथ वो अभी चौथे स्थान पर है.