AUSvsIND: पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस बड़ी गलती के कारण 8 विकेट से हारी भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी। जिसके साथ ही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 90 रन बनाने थे। टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया। मैच में हार के बाद फैंस ने विराट कोहली को हार का जिम्मेदार ठहराया। कोहली ने पहले टेस्ट मैच में जो टीम चुनी कई खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने फेल हुई भारतीय टीम

कोहली

मैच के दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी उस दौरान टीम के पास 53 रनों की बढ़त थी। भारत से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन टीम महज 36 रन बना सकी। मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 4 विकेट और जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके। भारत के आखिरी बल्लेबाज शमी को चोट लगी जिसकी वजह से वह आगे बल्लेबाजी नहीं कर सके और वापस पवेलियन लौट आए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य दिया।

AUSvsIND: पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस बड़ी गलती के कारण 8 विकेट से हारी भारतीय टीम

2 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

AUSvsIND: पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस बड़ी गलती के कारण 8 विकेट से हारी भारतीय टीम

भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम बिना 2 विकेट से मैच जीत गई। आस्ट्रेलिया की ओर से जो बर्न्स सबसे अधिक 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेले। वहीं मैथ्यू वेड 33 रन बनाकर आउट हुए थे।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में उन्हे एक विकेट मिला। बाकी एक खिलाड़ी को ऋद्धिमान साहा ने रन आउट किया।

AUSvsIND: पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस बड़ी गलती के कारण 8 विकेट से हारी भारतीय टीम

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर भारी थी भारतीय टीम

AUSvsIND: पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस बड़ी गलती के कारण 8 विकेट से हारी भारतीय टीम

पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244  रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 191 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों पर समेट दिया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी करते हुए मैच गवां दिया।