क्रिकेट के मैदान से दूर फिटनेस बरकरार रखने के लिए JSCA स्टेडियम में पसीना बहा रहे है धोनी, सामने आया यह वीडियो

लंबे वक्त से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वह आखिरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में खेलते नज़र आए थे। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2 महीने की छुट्टी का ऐलान कर वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी अनुपलब्ध रहे। लेकिन माही भले ही क्रिकेट से दूर हो लेकिन वह अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए अब टेनिस खेलते नजर आए हैं…

लॉन टेनिस खेलते दिखे धोनी

क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवाने वाले महेंद्र सिंह धोनी दूसरे खेलों में भी हाथ आज़माते रहते हैं। कभी फुटबॉल तो कभी टेनिस खेलते नजर आते हैं। इन दिनों धोनी क्रिकेट से छुट्टी लिए अपने घर रांची में हैं। एक खिलाड़ी होने के नाते उन्हें अपनी फिटनेस तो बरकरार रखनी ही होगी।

ऐसे में धोनी ने घर से अपनी निन्जा बाईक से जेएसए स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने लगभग डेढ घंटे तक लॉन टेनिस खेला। फिर जिम में भी काफी वर्कआउट किया।

जी बिहार झारखंड ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडिल पर वीडियो शेयर किया। जिसमें धोनी टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं।

बांग्लादेश सीरीज के लिए भी माही रहेंगे अनुपलब्ध

धोनी

संन्यास की खबरों को दरकिनार करते हुए धोनी ने क्रिकेट के मैदान से दूरी बना रखी है। ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा था कि धोनी को मैदान पर देखने का इंतजार शायद इस सीरीज में खत्म हो जाए। लेकिन मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेली जाने वाली सीरीज में भी अनुपलब्ध रहेंगे।

हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि माही ऑस्ट्रेलिया टूर पर या फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।