LSG vs MI: आईपीएल 2022 की लीग चरण के 37वें मैच में 24 अप्रैल की शाम को लखनऊ सुपर जाइनट्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर केएल राहुल की टीम को इस सीजन में चल रही रिवायत की तर्ज पर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसके तहत लखनऊ अपने कप्तान के शतक के बूते 168 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन ही बना पाई, लिहाजा लखनऊ ने 36 रनों से LSG vs MI मैच पर अपना कब्जा जमाया।
LSG vs MI मैच में KL Rahul ने जड़ा शतक
LSG vs MI मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जाइनट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। चौथे ओवर तक टीम का स्कोर सिर्फ 27 रन पर पहुंचा था। तब ही जसप्रीत बुमराह ने क्विंटन डिकॉक का विकेट चटका दिया था। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने अपने कप्तान के साथ 58 रन की साझेदारी करते हुए टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया और आक्रमण के लिए तैयार हो रहे थे।
लेकिन इसी बीच 85 रन के संयुक्त स्कोर पर 18 रन के भीतर लखनऊ के 3 बल्लेबाज आउट हो गए, जिसमें मनीष पांडे, मार्कस स्टॉइनिस और क्रूणाल पाण्ड्या का विकेट शामिल था। केएल राहुल एक छोर से खड़े हुए विकेटों का पतन देख रहे थे। लेकिन फिर भी उन्होंने एक छोर पर डट कर 62 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए, जिसने लखनऊ का स्कोर 168 तक पहुंचाया।
मिडल ओवर्स में मुंबई इंडियंस ने 9 रनों के भीतर गंवाए 3 विकेट
वहीं इसके बाद 169 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पलटन के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन(8) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को मजबूत लेकिन धीमी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें से भले ही ईशान ने 20 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाए। लेकिन रोहित शर्मा(39) एक छोर संभाले हुए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।
लेकिन 49 के संयुक्त स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। सिर्फ 9 रन के भीतर मुंबई ने ईशान किशन, डेवॉल्ड ब्रेविस(3) और रोहित शर्मा का विकेट गंवाया। इसके बाद इस सीजन बल्लेबाजी में मुंबई की सबसे बड़ी उम्मीद सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे।
तिलक वर्मा ने आखिर तक जगाई रखी MI की उम्मीदें
सूर्यकुमार यादव के पवेलियन की राह पकड़ने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए संकट गहरा गया था। क्योंकि वो इस सीजन में पलटन के खेमे के इकलौते भरोसा जताने वाले बल्लेबाज है। ऐसे में उनके आउट होने के बाद मुंबई को बहुत बड़ा झटका लगा। लेकिन हताशा के भी इस माहौल में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी उठाते हुए पारी को आगे ले जाने का जिम्मा उठाया। दूसरे छोर पर उनके साथ किरोन पोलार्ड भी मौजूद थे।
तिलक वर्मा(38) ने मैदान के चारों ओर आक्रमक अंदाज में पलटवार करना शुरू किया और किरोन पोलार्ड के साथ 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी की। जिसके कारण मुंबई लक्ष्य के नजदीक पहुंची और जीत की उम्मीद पैदा हुई, लेकिन पारी के 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर तिलक को जेसन होल्डर ने मिड विकेट के क्षेत्र में कैच आउट करवाया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज किसी भी तरीके से खेल में वापस नहीं ले पाया और मुंबई ने 36 रनों से LSG vs MI मैच को गंवा दिया।