LSG vs GT: मंगलवार को आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जाइनट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखाा गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जहां गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए, लिहाजा अब लखनऊ को इस मैच पर कब्जा करने के लिए 145 रन बनाने थे। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइनट्स सिर्फ 82 रनों पर ही सिमट गई।
शुभमन गिल की फिफ्टी की बदोलत GT ने बनाए 144 रन
LSG vs GT मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस शुरुआत से ही धीमा खेल रही थी। लखनऊ के गेंदबाजों ने पावरप्ले के भीतर ही सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा(5) और मैथ्यू वेड(10) को चलता कर दिया था, इसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (11)भी बिना कुछ कमाल किए बाहर का रास्ता नाप चुके थे, एक छोर पर शुभमन गिल(63) संभालते हुए रन बना रहे थे।
लेकिन 15 ओवर में टीम का संयुक्त स्कोर सिर्फ 92 रन था। अंत के कुछ ओवर में गिल और राहुल तेवतिया(22) ने अपने हाथ खोलते हुए रनगति में रफ्तार लाने की कोशिश इसके बावजूद भी टीम का स्कोर 144 तक ही पहुंच पाया। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट आवेश खान के खाते में आई, इसके अलावा मोहसिन खान और जेसन होल्डर ने भी 1-1 विकेट चटकाया।
ताश के पत्तों की तरह ढह गया लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम
लखनऊ की गेंदबाजी के शानदार परफॉरमेंस के बाद बल्लेबाजों के पास टीम को जीत दिलाने का दारोमदार था। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करंने उतरी लखनऊ ने बेहद संभली हुई शुरुआत की थी। 3 ओवर तक बिना कोई विकेट गँवाए टीम का स्कोर 19 तक पहुंच गया था। लेकिन चौथे ओवर में क्विंटन डिकॉक(11) के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल में विकेटों का पतन शुरू हो गया।
कप्तान केएल राहुल(8) एक बार फिर आईपीएल 2022 में दूसरी बार मोहम्मद शमी का शिकार हुए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक टिकने में कामयाब नहीं हुआ। हालांकि दीपक हुड्डा(27) एक छोर पर खड़े हुए संयम से बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं निभा पाया। आयुष बडोनी(8), क्रूणाल पाण्ड्या(5), मार्कस स्टॉइनिस(2), जेसन होल्डर(1) टीम के संयुक्त स्कोर में मामूली सा योगदान देते हुए आउट हुए नतीजा ये हुआ कि लखनऊ सुपर जाइनट्स सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई।
राशिद खान ने झटके सबसे ज्यादा 4 विकेट
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी क्रम को इस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन यूनिट कहा जाता है। इसका प्रमाण उन्होंने लखनऊ बनाम गुजरात मैच में दिया। सिर्फ 145 रनों का बचाव करने में गुजरात टाइटंस पहले ओवर से ही लखनऊ की बल्लेबाजी पर हावी हो रहे थे। मोहम्मद शमी के बेहतरीन स्पेल से शुरू हुआ विकेटों के पतन का सिलसिला अंतिम विकेट तक जाकर ही रुका।
गुजरात की ओर से आज के मैच में किसी एक गेंदबाज के प्रदर्शन को चिन्हित करना मुश्किल है। आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 4 विकेट राशिद खान के खाते में आई है, वहीं यश दयालऔर रविसाई किशोर ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने अपने 3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।