LSG Predicted Playing XI against PBKS
LSG Predicted Playing XI against PBKS
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2022 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मौजूदा सीजन में अपना 9वां मुकाबला खेलने वाली है. 29 अप्रैल को पुणे के एमसीए मैदान पर ये मैच दोनों ही टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों ही फ्रेंचाइजियां अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि ये जंग पिछले साल एक टीम के लिए खेलने वाले केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच होगी.

पंजाब किंग्स जहां 8 मैचों में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. तो वहीं लखनऊ सुपक जायंट्स (LSG) 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल कर अंकतालिका में चौथे पायदान पर है. दोनों ही टीमें शुक्रवार को 2 एंक के लिए एक-दूसरे को करारी टक्कर देती नजर आने वाली हैं. बात करें केएल राहुल की तो अभी तक उनकी कप्तानी में नई नवेली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टॉप-4 में बनी हुई है.

ऐसे में कप्तानी किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं चाहेंगे और प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेंगे. इस मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की प्लेइंग इलेवन पर जिसके साथ वो पंजाब किंग्स के खिलाफ उतर सकती है.

1. क्विंटन डी कॉक

Quinton de Kock

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए इस सीजन के अभी तक आठों मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) जबरदस्त फॉर्म में हैं. हालांकि पिछले 2 मुकाबलों में उनका बल्ला शांत रहा है और उम्मीद के मुताबिक वो प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन, बाकी मैचों में उन्होंने अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी की छाप जरूरी छोड़ी है. अभी तक 8 मैचों में 133.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 225 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आ चुके हैं. यानी कि डी कॉक के फॉर्म में आने की जरूरत है. इसलिए पंजाब के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन से मैनेजेमेंट भी कीमत पर ड्रॉप नहीं करना चाहेगी.

Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse