सचिन तेंदुलकर
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. डेनिश ब्रायन (Dennis Brian)

dennis brian

सबसे ज्यादा दिनों तक Cricket खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम इंग्लैंड के भूतपूर्व क्रिकेटर डेनिश ब्रायन का आता है। आपको बता दें कि इस पूर्व क्रिकेटर डेनिश ब्रायन का क्रिकेट करियर कुल 26 साल और 356 दिनों का रहा था। आंकड़ों के मुताबिक ब्रायन ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ब्रायन क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे नौजवान कप्तान के रूप में टीम की अगुआई की थी।

3. फ्रैंक वूली (Frank Woolley)

frank woolley

इंग्लैंड के ही एक पूर्व Cricketer फ्रैंक वूली का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है। बता दें क फ्रैंक वूली का क्रिकेट करियर कुल 25 साल 13 दिनों का रहा था। फ्रैंक वूली ने इंग्लैंड के लिए 64 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और 978 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

इन मैचों में उनके नाम 58959 फर्स्ट क्लास और 3283 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी फ्रैंक वूली ने क्रिकेट करियर में 36 की औसत से 145 शतक लगाए थे। सिर्फ इतना ही नहीं उनके नाम 83 अंतरराष्ट्रीय और 2066 फर्स्ट क्लास विकेट लिए हैं।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse