Player of the Match between CSK vs PBKS IPL is Liam Livingstone
Player of the Match between CSK vs PBKS IPL is Liam Livingstone

आईपीएल 2022 सीजन का 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam livingstone) ने एक अलग ही अंदाज दिखाया. उन्होंने इस मुकाबले में अपना वही अंदाज दिखाया जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री था. चेन्नई के हर गेंदबाज की क्लास लगाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत भले ही खराब रही. लेकिन, लियाम लिविंगस्टोन (Liam livingstone) ने धवन के साथ मिलकर मैच का रूख ही पलट दिया. इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

मैन ऑफ द मैच चुने गए लियाम

 Liam livingstone MOM

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान मयंक अग्रवाल पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर 4 रन बनाकर वापस पवेलियन चलते बने. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षा ने कुछ शानदार शॉट लगाए और 9 रन की पारी खेलकर धोनी के हाथों रनआउट हो गए.

यहां से टीम की पारी की कमान शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन (Liam livingstone) ने संभाली. दोनों के बीच ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी हुई. चेन्नई के खिलाफ लियाम ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और 32 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन की आतिशी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हैं मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

जीत के बाद Liam livingstone ने जाहिर की अपनी खुशी

 Liam livingstone Statement

चेन्नई के खिलाफ 54 रन से मिली ताबड़तोड़ जीत के बाद लियाम लिविंगस्टोन (Liam livingstone) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस खास सम्मान के मिलने के बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर बड़ा राज खोला और मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कहा,

“पहले दो गेम मेरे अनुकूल नहीं रहे. जीत में योगदान देना अच्छा है. सच लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें एक ऐसा लक्ष्य मिला, जो हमें लगा कि बचाव योग्य है और हमारे तेज गेंदबाज पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. हम जितना हो सके स्मार्ट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. आज कुछ पाकर अच्छा लगा. मैं काफी खुश हूं.

आपको मुझे इसके (उनका आईपीएल रिकॉर्ड पहले) बारे में याद दिलाने की जरूरत नहीं है. पिछले साल भी आरआर के साथ संघर्ष किया. इस तरह का प्रदर्शन कर अच्छा लगा. गेंदबाजी एक ऐसी चीज है जिसका मैं वास्तव में आनंद लेता हूं. कुछ ऐसा जिस पर मैंने बहुत समय बिताया है. योगदान देना अच्छा लगा. उम्मीद है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, मेरी स्पिन खेल में आएगी. मैं ओडियन स्मिथ के साथ नेट्स में भी बल्लेबाजी करता हूं. उन्होंने मुझे लंबे समय तक कवर किया है. मेरा विश्वास करो. मुझे यकीन है कि वह किसी बिंदु पर जा रहा होगा और आप देखेंगे कि क्यों.”