रोहित

केएल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरूवार 1 सितंबर को मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला केएल राहुल और रोहित शर्मा की टीम के बीच अबुधाबी  के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2020 में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहाँ बल्ले और गेंद के साथ कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं. इस मैच में भी कुछ नए रिकॉर्ड बन सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस विशेष लेख में हम आपको उन 8 संभावित आकड़ों के बारे में बताएँगे जो इस मैच में बन सकते हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों द्वारा बनने वाले 3 संभावित आकड़े

KXIPvsMI ,STAT PREVIEW: इस मैच में बन सकते हैं ये 8 रिकॉर्ड, रोहित के पास है इतिहास रचने का मौका

1, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच में 2 छक्के लगाएंगे, तो वह आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे.

2, रोहित शर्मा अगर इस मैच में 2 रन बनाएंगे, तो वह विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

3, इस मैच यदि मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सौरभ तिवारी 3 छक्के मार देते हैं तो वह आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों द्वारा बनने वाले 4 संभावित आकड़े

KXIPvsMI ,STAT PREVIEW: इस मैच में बन सकते हैं ये 8 रिकॉर्ड, रोहित के पास है इतिहास रचने का मौका

1, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल यदि इस मैच में 1 चौका लगा देते हैं तो वो आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे कर लेंगे.

2, किंग्स इलेवन पंजाब के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर यदि इस मैच में 20 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे.

3, किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल यदि इस मैच में 16 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में अपने नाम 4500 रन जमा कर लेंगे.

4, मयंक अग्रवाल यदि इस मैच में 2 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल 2020 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे, हालाँकि इसके लिए केएल राहुल को 0 पर आउट होना आवशयक है.

बतौर टीम बनने वाले संभावित आकड़े

KXIPvsMI ,STAT PREVIEW: इस मैच में बन सकते हैं ये 8 रिकॉर्ड, रोहित के पास है इतिहास रचने का मौका

1, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब अब तक आईपीएल इतिहास में 24 बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 13 बार जीत दर्ज की है और वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 बार मैच जीते हैं. ऐसे में इस मैच में पंजाब के पास मैच जीतकर मुंबई के खिलाफ अपनी 12वीं जीत का मौक़ा होगा, जबकि मुंबई के पास पंजाब के खिलाफ 14वीं जीत का मौक़ा होगा.