KXIPvsCSK: लगातार तीसरी हार से निराश केएल राहुल अपनी टीम पर भड़के, कह दी ये बड़ी बात

आईपीएल 2020 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पूरे 10 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टूर्नामेंट में एक शानदार वापसी की है। इस मैच में पंजाब के गेंदबाज बोर्ड पर लगे 178 रनों के स्कोर को नहीं बचा सके और मैच गंवा बैठे। टूर्नामेंट में मिली तीसरी हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम ने हार के पीछे की गलतियों को स्वीकार किया और वापसी की उम्मीद जताई।

नहीं है कोई रॉकेट साइंस

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 1 मैच में जीत व 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जब चेन्नई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो पंजाब की टीम शुरुआत से ही मैच से बाहर हो गई और गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रही। परिणामस्वरूप पंजाब ने ये मैच 10 विकेट से गंवाकर टूर्नामेंट की शर्मनाक हार दर्ज की। केएल राहुल ने कहा,

“बहुत सारे मैचों को हारने के बाद वाकई अटपटा लगता है। हमें और बेहतर तरीके से वापसी करने की जरुरत है। ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है, जहां हम गलत हो रहे हैं बस हम वहां जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने के बारे में हैं। जब हमने बल्लेबाजी शुरु की, तो विकेट थोड़ा रुक गया और जब स्पिनर आए तो कुछ टर्न देखने को मिला। हमें पता था कि अगर शुरुआत में हमें फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉट्सन के विकेट नहीं मिले, तो हम मुश्किल में होंगे।”

एक कप्तान के रूप में मुश्किल होता है आक्रमण करना

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की चेन्नई के अनुभवी बल्लेबाज शेन वॉट्सन व फाफ डु  प्लेसिस ने जमकर पिटाई की। दोनों ही बल्लेबाजों ने 53-53 गेंदों का सामना किया और क्रमश: 83 व 87 रन बनाकर टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। इस दौरान पंजाब के हरप्रीत, क्रिस जॉर्डन की सबसे अधिक पिटाई हुई। मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने बतौर कप्तान जिम्मेदारी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,

“एक कप्तान के रूप में आक्रमण करना थोड़ा मुश्किल होता है और जब वह पावर प्ले में ही 10 की रन रेट से रन बना रहे हो। वे सभी प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हम उनसे बेहतर वापसी की उम्मीद करते हैं। हमें ट्रेनिंग को कठिन रखने, अभ्यास करने और खेल में महत्वपूर्ण क्षणों को जीतने की कोशिश करने की जरुरत है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।”